10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख जनित बीमारी से हुई मौत का मामला: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और तीन मंत्रियों के खिलाफ प्राथमिकी का दिया आवेदन

रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड स्थित चैनपुर गांव के जरहैया टोला में आदिम जनजाति के राजेंद्र बिरहोर की पिछले दिनों भूख जनित बीमारी से मौत हो गयी थी. इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, स्वास्थ्य […]

रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड स्थित चैनपुर गांव के जरहैया टोला में आदिम जनजाति के राजेंद्र बिरहोर की पिछले दिनों भूख जनित बीमारी से मौत हो गयी थी. इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, कल्याण सचिव लुइस मरांडी, संबंधित विभागों के प्रधान सचिवों, संबंधित जिला के उपायुक्त और संबंधित लोगों पर षड्यंत्र के तहत जान से मारने की धारा में मामला दर्ज कर उचित कानून कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.

रांची : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार द्वारा घाटोटांड़ ओपी में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि राजेंद्र बिरहोर की मौत 24 जुलाई को करीब चार बजे समुचित चिकित्सा के अभाव एवं भूख से हुई है. जबसे आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक किया गया, उसी समय से इन्हें राशन नहीं मिल रहा था.

परिवार में इनकी पत्नी एवं राजेंद्र बिरहोर ही एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति थे. अनाज के अभाव में ये कुपोषण के शिकार हुए और इनकी तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के लिए प्रखंड के अस्पताल में भी गये, लेकिन उन्हें समुचित इलाज न करा कर रिम्स रेफर कर दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला के उपायुक्त ने भी एक वर्ष से राजेंद्र बिरहोर की बीमारी और उसके परिवार को अनाज नहीं मिलने की सुधी नहीं ली.

मृत्यु के बाद राजेंद्र बिरहोर का शव उनके घर में पड़ा हुआ था. इसकी जानकारी अधिकारियों को हुई, तो उन्होंने दो क्विंटल अनाज उनके घर पहुंचा दिया. लेकिन, राजेंद्र के शव का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया. यह शासन एवं प्रशासन की लापरवाही एवं बिरहोर परिवार के प्रति उदासीनता को दर्शाता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप है कि राजेंद्र बिरहोर की मृत्यु में पूर्ण रूप से प्रखंड, जिला, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग एवं इन सभी के संरक्षक उपायुक्त दोषी हैं.

मृतक की पत्नी से मिले कांग्रेस नेता

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजेंद्र बिरहोर की पत्नी शांति देवी से मुलाकात की. मौके पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, विनय सिन्हा दीपू, रवींद्र सिंह समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे.

कांग्रेस ने पेश किया भूख से मौतों का आंकड़ा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि इससे पहले भी राज्य सरकार की संवेदनहीनता के कारण 28 सितंबर 2017 को सिमडेगा जिले स्थित कारीमाटी गांव में 11 साल की बच्ची संतोषी की कथित तौर पर भूख से मौत हुई. 20 अक्तूबर 2017 को झरिया के भलगाड़ा इलाके में एक रिक्शा चालक की भूख से मौत हुई. पांच नवंबर 2017 को मोहनपुर प्रखंड के भगवानपुर गांव में 62 वर्षीय रूपलाल मरांडी, एक दिसंबर को गढ़वा जिला में 64 वर्षीय प्रेमनी कुंवर, चार जून 2018 को चतरा के इटखोरी प्रखंड में मीना मुसहर, दो जून 2018 को गिरिडीह जिले के सावित्री देवी की मौत भूख से हो चुकी है. ये घटनाएं मुख्यमंत्री रघुवर दास, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, कल्याण मंत्री लुइस मरांडी के साथ-साथ इन विभागों के प्रधान सचिवों, सचिवों, संबंधित जिला के उपायुक्त के संवेदनहीनता का परिणाम हैं.

डॉ अजय झूठ की राजनीति कर रहे हैं मानसिक रूप से दिवालिया हैं : भाजपा

रांची: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार द्वारा राजेंद्र बिरहोर की मौत को लेकर मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ मांडू थाने में आवेदन देने की कार्रवाई की भाजपा ने आलोचना की है़ प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि थाने में आवेदन देकर डॉ अजय ने मानसिक रूप से दिवालियापन का परिचय दिया है़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष झूठ की राजनीति कर रहे है़ं उनको मुख्यमंत्री पद की गरिमा का भी ख्याल नहीं है़ जबकि डॉ अजय ने खुद स्वीकार किया था कि राजेंद्र बिरहोर की मौत बीमारी से हुई है़ उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था.

उनके आवेदन में कई जगह पर यह भी कहा गया है कि चिकित्सा के अभाव में बीमारी से उसकी मौत हुई़ लिहाजा, कांग्रेस अध्यक्ष का आवेदन भी विरोधाभासी और हास्यास्पद है़ राज्य में होने वाली किसी भी मौत को भूख से हुई मौत के रूप में प्रचारित करने की कांग्रेस तथा विपक्ष की आदत हो गयी है़ अब तक विपक्ष अपने किसी भी आरोप को साबित नहीं कर पाया है़ हर बार विपक्ष का आरोप निराधार और झूठा साबित हुआ है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अधिकारियों पर मिलीभगत और षड्यंत्र के तहत राजेंद्र बिरहोर का जान मारने का हास्यास्पद आरोप लगाया गया है़ लगता है कि वह डॉक्टर की पढ़ाई और पुलिस की ट्रेनिंग दोनों भूल कर कॉरपोरेट के एजेंट बन गये है़ं मुख्यमंत्री तथा सरकार की छवि खराब करने के लिए राजनीतिक स्टंट कर रहे है़ं श्री प्रभाकर ने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास के पायदान पर आगे बढ़ रहा है़ राज्य का विकास विपक्ष को नहीं पच रहा है और झूठ का सहारा ले रहे है़ं राज्य सरकार इस बात के लिए सचेत है कि किसी की भी भूख से मौत न हो़ विशेष परस्थितियों के लिए पंचायत में अनाज रखने का निर्देश दिया गया है़ सरकार ने पहले ही आदेश दिया है कि अगर किसी के अंगूठे का निशान मशीन में न मिले, तो भी उन्हें राशन से वंचित नहीं किया जायेगा़ राज्य सरकार ने जन वितरण प्रणाली में महत्वपूर्ण सुधार की पहल की है़ पहले की तुलना में वर्तमान में ज्यादा परिवार लाभुक हुए है़ं कार्डधारियों को मिले राशन की जानकारी सरकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है़

इधर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि डॉ अजय ड्रामा कर रहे है़ं वह पुलिस एकेडमी नहीं बल्कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के प्रोडक्ट लगते है़ं श्री शाहदेव ने कहा कि राजेंद्र बिरहोर लंबे समय से पीलिया रोग से ग्रसित थे़ उनकी पत्नी शांति देवी के आग्रह पर पोस्टमार्टम नहीं कराया गया़ अब इस पूरे मामले को भूख से हुई मौत से जोड़ कर डॉ अजय कुमार लाश पर राजनीति करने का काम कर रहे है़ मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आदिम जनजातियों के लिए आदिम जनजाति बटालियन का गठन किया, जिसमें हजारों आदिम जनजाति युवक-युवतियों की नियुक्ति हुई़ डाकिया योजना के अंतर्गत आदिम जनजाति के घरों तक अनाज पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है़ आदिम जनजातियों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और गृह निर्माण की योजनाएं चल रही है़ं इसके बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष के पास जब कोई मुद्दा नहीं बचा तो मौत पर राजनीति करने पर उतर आये है़ं डॉ अजय का कदम शर्मनाक राजनीतिक पैंतरा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें