पावर के नशे में चूर आइएएस अफसरों ने पहाड़ी को खोखला किया : सीपी सिंह
रांची : पहाड़ी मंदिर के वर्तमान हालात को लेकर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह क्षुब्ध हैं. रविवार को मोरहाबादी में एक कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ने कहा कि सबसे ऊंचा फ्लैग लगाने के नाम पर पूरे पहाड़ी को ही खोखला कर दिया गया. यहां फ्लैग तो लगा दिया गया, लेकिन इसकी जांच नहीं की […]
रांची : पहाड़ी मंदिर के वर्तमान हालात को लेकर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह क्षुब्ध हैं. रविवार को मोरहाबादी में एक कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ने कहा कि सबसे ऊंचा फ्लैग लगाने के नाम पर पूरे पहाड़ी को ही खोखला कर दिया गया. यहां फ्लैग तो लगा दिया गया, लेकिन इसकी जांच नहीं की गयी कि पहाड़ी की मिट्टी इतना भार सहने के लायक है कि नहीं. उस समय के जिला प्रशासन के आइएएस अधिकारी उस समय पावर के नशे में इतने चूर थे कि ये कुछ सुनने के लिए तैयार ही नहीं थे. वे वाहवाही लूटने के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार थे, जिसका परिणाम आज सबके सामने हैं. लेकिन, अब पहाड़ी को बचाये जाने की जरूरत है. इसे बचाने के लिए सरकार के स्तर से जो भी कदम उठाना होगा, सरकार उठायेगी. श्री सिंह ने कहा कि उन्हें पता था कि अंत में पहाड़ी का यही हाल होगा. इसलिए वे खुद कभी इस फ्लैग निर्माण के कार्य में शामिल नहीं हुए.