झारखंड में फिर सक्रिय हुआ मॉनसून

रांची : झारखंड में फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. शनिवार को राहत मिलने के बाद रविवार से फिर बारिश शुरू हो गयी है. दोपहर के बाद से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. एक अगस्त तक झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में मध्यम दर्ज तक की बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 12:41 AM

रांची : झारखंड में फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. शनिवार को राहत मिलने के बाद रविवार से फिर बारिश शुरू हो गयी है. दोपहर के बाद से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. एक अगस्त तक झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में मध्यम दर्ज तक की बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने किया है.

शनिवार और रविवार की शाम 5:30 बजे तक राजधानी में करीब 14 मिमी बारिश हुई. राज्य में सबसे अधिक बारिश चतरा के हंटरगंज में हुई. यहां करीब 50 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी. मौसम विभाग ने कहा है कि डालटनगंज में पांच तथा जमशेदपुर में करीब 12 मिमी बारिश हुई. पिछले सप्ताह हुई बारिश के कारण रोपा के काम में भी तेजी आयी है. राजधानी सहित पूरे राज्य में रोपा का काम हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version