18 साल से हैं रिटायर, पर नहीं हाे रहा है ग्रेच्युटी का भुगतान

खलारी : खलारी सीमेंट कारखाना के अवकाश प्राप्त कामगारों की बैठक मुखिया सोमरी राम के आवास पर हुई. अध्यक्षता मुस्ताक अहमद ने की. बैठक में कामगारों ने एक स्वर में कहा कि उपदान भुगतान अधिनियम 1972 के तहत सीमेंट वेजबोर्ड आधारित ब्याज सहित ग्रेच्युटी लेंगे. ज्ञात हो कि खलारी सीमेंट फैक्ट्री से सैकड़ों की संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 2:25 AM
खलारी : खलारी सीमेंट कारखाना के अवकाश प्राप्त कामगारों की बैठक मुखिया सोमरी राम के आवास पर हुई. अध्यक्षता मुस्ताक अहमद ने की. बैठक में कामगारों ने एक स्वर में कहा कि उपदान भुगतान अधिनियम 1972 के तहत सीमेंट वेजबोर्ड आधारित ब्याज सहित ग्रेच्युटी लेंगे. ज्ञात हो कि खलारी सीमेंट फैक्ट्री से सैकड़ों की संख्या में कामगार अबतक रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वर्तमान प्रबंधन किसी को भी उनका ग्रेच्युटी भुगतान नहीं किया है.
रिटायर कामगारों ने एक यूनियन बनाया और एकजुट होकर श्रमायुक्त के पास ग्रेच्युटी भुगतान के लिए केस दर्ज कर रखा है. रिटायर कामगारों में अधिकतर की उम्र 75 वर्ष से अधिक है. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मजदूर नेता सह अधिवक्ता अंजनी पांडेय ने कहा कि कामगार 18 साल से ज्यादा समय से रिटायर हैं. लेकिन कारखाना मालिक ने उन्हें अब तक ग्रेच्युटी भुगतान नहीं किया है.
जबकि सेवानिवृत्ति के 90 दिनों के अंदर ग्रेच्युटी का लाभ दे देना है. मजदूरों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि सोमरी राम के नेतृत्व में सेवानिवृत्त कामगारों का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एक अगस्त को लेबर कमिश्नर से मिलेगा. मजदूरों ने उपश्रमायुक्त खलारी में कैंप कोर्ट लगाने तथा मामले का निष्पादन करने की मांग की.
बैठक में करमा लोहरा, विनय पांडेय, केके वर्मा, रामनरेश शर्मा, इस्माइल अंसारी, बीरेंद्र श्रीवास्तव, एमएम मंडल, दिलीप पासवान, लक्ष्मण साह, ब्रजकिशोर गोप, रामबिलास राम, रामवृक्ष लोहरा, रामेश्वर लोहार, सरयू कामत, बी कुजूर, शनिचरवा गंझू, जितेंद्र साहू, राजकुमारी देवी, करीवा तुरी, बालेश्वर तुरी, फकरुद्दीन अंसारी, इम्तियाज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version