बारिश से औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित

पिपरवार : कोयलांचल में एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव औद्योगिक गतिविधियों पर पड़ी है. क्षेत्र के अशोक व पिपरवार परियोजना खदान हॉल रोड में फिसलन हो जाने से मशीनों का परिचालन खतरनाक हो गया है. इससे कोयले के उत्पादन में कमी आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 2:27 AM
पिपरवार : कोयलांचल में एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव औद्योगिक गतिविधियों पर पड़ी है. क्षेत्र के अशोक व पिपरवार परियोजना खदान हॉल रोड में फिसलन हो जाने से मशीनों का परिचालन खतरनाक हो गया है. इससे कोयले के उत्पादन में कमी आयी है.
उत्पादन कम होने से बचरा व आरसीएम साइडिंगों में कोयले की किल्लत हो गयी है. वहीं फिसलन व जल-जमाव के कारण आम लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. आरसीएम साइडिंग रोड, पीपल चौक बचरा, बहेरा-कल्याणपुर व पिपरवार-खलारी मार्ग पर रोज छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं से लोग चोटिल हो रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी दोपहिया वाहन सवारों के हो रही है.
दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. किसान अपने-अपने खेतों में कृषि कार्य शुरू कर चुके हैं. नीचे के खेतों में जहां पानी की उपलब्धता है, किसान बिचड़ों की रोपाई कर रहे हैं. उपरी खेतों में जोत-कोड़ का काम चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version