मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया है आदेश
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कल्याण विभाग और जुडको के अधिकारियों से कहा है कि रांची के पुराने बिरसा मुंडा कारागार परिसर में बनने वाला संग्रहालय (म्यूजियम) देश भर में सबसे अच्छा बनाएं. गौरतलब है कि इस परिसर में जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों का संग्रहालय बनाया जाना है. मुख्यमंत्री ने संग्रहालय निर्माण की तैयारियों की […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कल्याण विभाग और जुडको के अधिकारियों से कहा है कि रांची के पुराने बिरसा मुंडा कारागार परिसर में बनने वाला संग्रहालय (म्यूजियम) देश भर में सबसे अच्छा बनाएं. गौरतलब है कि इस परिसर में जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों का संग्रहालय बनाया जाना है. मुख्यमंत्री ने संग्रहालय निर्माण की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा था कि केंद्र ने 25 करोड़ रुपये इस संग्रहालय के लिए आवंटित किये हैं. यह छोटी रकम नहीं है.
इससे देश का सबसे बेहतर संग्रहालय बनाया जा सकता है. इधर, संबंधित अधिकारी इसी के मद्देनजर देश के कुछ बेहतर संग्रहालय का अध्ययन कर रहे हैं. अभी कल्याण सचिव हिमानी पांडेय की अध्यक्षता में आदिवासी कल्याण आयुक्त गौरी शंकर मिंज, टीआरआइ के निदेशक रणेंद्र व जुडको के अभियंता अंडमान के पोर्ट ब्लेयर स्थित जेल संग्रहालय देख कर शनिवार को रांची लौटे हैं. इससे पहले नगर विकास सचिव अजय सिंह ने भोपाल का संग्रहालय देखा है.
चूंकि जुडको नगर विकास विभाग से संबद्ध है तथा संग्रहालय का निर्माण इसी को करना है, इसलिए सचिव वहां गये थे. इधर, कल्याण विभाग के अधिकारी पंजाब सहित कुछ अन्य राज्यों के संग्रहालय भी देखेंगे. इसके बाद झारखंड में बनने वाले जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित संग्रहालय का अंतिम ड्राफ्ट तैयार होगा. गौरतलब है कि बिरसा मुंडा कारागार में बिरसा मुंडा सहित झारखंड के आठ (यह संख्या अंतिम नहीं है) स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ा संग्रहालय बनना है.