12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात बार कांवर लेकर गये हैं बाबा धाम कठिनाइयों का है एहसास : रघुवर दास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार श्रावणी मेले में आये देवतुल्य श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी व्यवस्था देने के लिए प्रयत्नशील है. सरकार और जिला प्रशासन इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं. दर्शन, ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा, स्वास्थ्य, निर्बाध बिजली, आवागमन आदि की भी पूर्ण व्यवस्था की गयी […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार श्रावणी मेले में आये देवतुल्य श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी व्यवस्था देने के लिए प्रयत्नशील है. सरकार और जिला प्रशासन इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं. दर्शन, ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा, स्वास्थ्य, निर्बाध बिजली, आवागमन आदि की भी पूर्ण व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि वे भी सात बार कांवर लेकर बाबा धाम गये हैं. उन्हें श्रद्धालुओं की कठिनाई का एहसास है. ईश्वर ने जब उन्हें मौका दिया है, तो वे व्यवस्था में सुधार का काम कर रहे हैं.
श्री दास सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में बाबा बैद्यनाथधाम आये श्रद्धालुओं से ऑनलाइन बातचीत कर उनके अनुभव साझा कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ-साथ कांवरियों ने बोलबम का जयकारा लगाया. उन्होंने कहा कि देवघर वास्तव में देवभूमि है. यहां भगवान शंकर के परम भक्त रावण द्वारा स्थापित शिवलिंग है. साथ ही देवी सती का हृदय यहीं गिरा था. इसलिए यहां शक्ति पीठ भी है.
भोलेनाथ मनोकामना ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए आये सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करें. देश-दुनिया के ज्यादा से ज्यादा भक्त यहां आयें, यही हमारा प्रयास है.
ट्विटर पर सीएम से कर सकते हैं शिकायत : मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालु जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये शिकायत निवारण केंद्रों में शिकायत कर सकते हैं. ट्विटर @dasraghubar के माध्यम से मुख्यमंत्री को सीधे शिकायत कर सकते हैं. समस्याओं का त्वरित निदान हो रहा है. भक्तों के सुझावों से मेले की व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है.
श्रद्धालुओं से बातचीत के क्रम में जनकपुर नेपाल से आये भरत कुमार शाह ने कहा कि देवघर आने के क्रम में साथियों के साथ संचार में परेशानी आती है. सरकार ऐसी व्यवस्था करे कि एक सप्ताह के लिए सिम कार्ड मिल जाये, ताकि आगे-पीछे हुए साथियों से बात कर सकें. इस पर मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल को रास्ता निकालने का निर्देश दिया.
कांवरियों ने कहा, व्यवस्था में हुआ काफी सुधार : यूपी के मऊ से आये सिंटू सिंह ने कहा कि वे हर साल यहां आते हैं, लेकिन पिछले दो-तीन साल से व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. इस बार तो सबसे अच्छी व्यवस्था है. उन्होंने स्वच्छता के लिए भी प्रशासन को धन्यवाद दिया. इस पर मुख्यमंत्री ने कांवरिया बंधुओं से भी साफ-सफाई कायम रखने में सहयोग की अपील की.
सीवान से पूर्णिमा कुमारी और अरुण कुमार, गोरखपुर से जितेंद्र कुमार मौर्य, गया से रामप्रवेश पांडेय और स्मिता पांडेय, गिरिडीह की कंचन कुमारी समेत अन्य श्रद्धालुओं ने अनुभव साझा किये. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील बर्णवाल, कला-संस्कृति विभाग के सचिव मनीष रंजन, देवघर में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें