नियम के खिलाफ काम करने के लिए मजबूर नहीं करें पार्षद
रांची : विभिन्न मांगों को लेकर रांची नगर निगम में धरना-प्रदर्शन और तालाबंदी करने की चेतावनी देने वाले पार्षदों को मेयर आशा लकड़ा ने नोटिस जारी किया है. इसमें मेयर ने कहा है कि नगरपालिका अधिनियम में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि किसी व्यक्ति के रिटायर करने के बाद उसे नगर निगम में सेवा […]
रांची : विभिन्न मांगों को लेकर रांची नगर निगम में धरना-प्रदर्शन और तालाबंदी करने की चेतावनी देने वाले पार्षदों को मेयर आशा लकड़ा ने नोटिस जारी किया है. इसमें मेयर ने कहा है कि नगरपालिका अधिनियम में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि किसी व्यक्ति के रिटायर करने के बाद उसे नगर निगम में सेवा विस्तार दिया जाये.
इसके बावजूद पार्षद दबाव बना रहे हैं कि हम कार्यालय अधीक्षक को सेवा विस्तार दें.मेयर ने कहा कि उन्होंने पांच बिंदुओं पर पार्षदों से जवाब मांगा है. अगर वे जवाब दे देते हैं, तो मैं 24 घंटे के अंदर बोर्ड की विशेष बैठक बुलाऊंगी. मेयर ने कहा कि जिस नगरपालिका अधिनियम के तहत मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों का चुनाव किया गया है, रांची नगर निगम के पार्षद कम से कम उस अधिनियम की अवहेलना नहीं करें.
पार्षदों की मांगों का मेयरने दिया बिंदुवार जवाब
पार्षदों की दो मांगों पर मेयर ने विस्तार से जवाब दिया. मेयर ने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाना पार्षदों की पहली मांग थी. उस संबंध में पहली बैठक चार जून को हो चुकी है. दूसरी बैठक 18 जुलाई को भी उसी मुद्दे पर हुई है, जिसमें सभी मांगों पर सहमति बन गयी है. ऐसे में एक ही विषय को लेकर बार-बार बैठक बुलाने की मांग करना केवल समय नष्ट करने के जैसा है.
बेहतर होता की पार्षद बैठक के बजाय आमलोगों की समस्याओं को दूर करने पर गंभीर होते. कार्यालय अधीक्षक के सेवा विस्तार देना पार्षदों की दूसरी मांग थी. इस पर मेयर ने कहा कि अगर कार्यालय अधीक्षक रिटायरमेंट के बाद निगम में काम करना चाहते थे, तो उन्हें खुद निगम में आवेदन करना चाहिए था. लेकिन, उन्होंने आवेदन ही नहीं दिया है. ऐसे में हम उन्हें कैसे काम पर रख सकते हैं. नगरपालिका अधिनियम में ऐसी कोई व्यवस्था भी नहीं है. ऐसी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व हड़ताल करने के बजाय हम सभी को शहर के विकास विचार करना चाहिए.
लीजिए! फिर शुरू हो गयी खींचतान
सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने व कार्यालय अधीक्षक के लिए सेवा विस्तार की मांग कर रहे पार्षद
मेयर ने कहा : सफाई के मुद्दे पर दो बार हो चुकी है बैठक, एक बार फिर से बैठक बुलाना समय की बर्बादी
कार्यालय अधीक्षक ने सेवानिवृत्ति बाद नहीं दिया कोई आवेदन, तो कैसे उन्हें काम पर रखा जाये
संदीप करण बने कार्यालय अधीक्षक : संदीप करण को नगर निगम का नया कार्यालय अधीक्षक बनाया गया है. सोमवार को इस संबंध में नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने आदेश जारी किया.
इसमें श्री अग्रहरि ने लिखा है कि वर्तमान में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक नरेश कुमार सिन्हा 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वर्तमान में श्री सिन्हा कार्यालय अधीक्षक के अतिरिक्त राजस्व पदाधिकारी व अभिलेखपाल के पद पर कार्य कर रहे थे. इनके रिटायरमेंट के बाद ये सभी कार्य संदीप करण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत देखेंगे. नगर आयुक्त ने इसके अलावा सिटी मैनेजर स्वाति राज को बाजार शाखा का प्रभारी नियुक्त किया है.