परिषद के नियमों का हो रहा उल्लंघन
रांची : झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति, धुर्वा के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा है कि केंद्रीय सरना समिति (अजय तिर्की गुट) अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के नियम-कानूनों के तहत चलती है़ इसके परिषद के बायलॉज में कहा गया है कि केंद्रीय सरना समिति धार्मिक व सामाजिक संगठन के रूप में काम करेगी़ समिति […]
रांची : झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति, धुर्वा के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा है कि केंद्रीय सरना समिति (अजय तिर्की गुट) अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के नियम-कानूनों के तहत चलती है़ इसके परिषद के बायलॉज में कहा गया है कि केंद्रीय सरना समिति धार्मिक व सामाजिक संगठन के रूप में काम करेगी़ समिति के पदधारक किसी राजनीतिक पार्टी के सदस्य नहीं बन सकते, न चुनाव लड़ सकते हैं. यदि ऐसा करना हो, तो समिति की सदस्यता से त्यागपत्र देना होगा़ पर अजय तिर्की उक्त केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष भी हैं और चुनाव भी लड़ रहे हैं. ऐसा कर वे समाज को गुमराह कर रहे हैं.