9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई पर फिर पड़ी महंगाई की मार

रोजमर्रा के जरूरी खाद्यान्नों की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी रांची : खुदरा बाजार में एक बार फिर से खाद्यान्नों की कीमतें बढ़नी शुरू हो गयी हैं. जाहिर है इसका सीधा असर आमलोगों पर पड़ेगा. खासकर गृहिणियों को रसोई का बजट मैनेज करने में परेशानी होगी. क्योंकि, रोजमर्रा के जरूरी खाद्यान्न जैसे : दाल, बेसन, […]

रोजमर्रा के जरूरी खाद्यान्नों की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी

रांची : खुदरा बाजार में एक बार फिर से खाद्यान्नों की कीमतें बढ़नी शुरू हो गयी हैं. जाहिर है इसका सीधा असर आमलोगों पर पड़ेगा. खासकर गृहिणियों को रसोई का बजट मैनेज करने में परेशानी होगी. क्योंकि, रोजमर्रा के जरूरी खाद्यान्न जैसे : दाल, बेसन, सत्तू, सूजी, मैदा और चीनी आदि की कीमतों में पांच रुपये से लेकर 20 रुपये प्रति किलो तक की वृद्धि हुई है. इसके अलावा तेल, रिफाइन और वनस्पति घी की कीमतों में भी इसी दर से बढ़ोतरी हुई है.
रसोई के लिए बेहद जरूरी इन खाद्यान्नों में यह बढ़ोतरी बीते 10 दिनों में हुई है. खुदरा बाजार से मिले अांकड़े बताते हैं कि विभिन्न प्रकार की दालों में करीब 20 रुपये प्रति किलो की दर से वृद्धि हुई है. करीब 25 दिन पहले चना दाल 50 रुपये प्रति किलो बिक रही थी. इसके बाद इसकी कीमत पहले 60 रुपये और बाद में 70 रुपये प्रति किलो हो गयी. 50 रुपये प्रति किलो मिलने वाला चना अब 60 रुपये प्रति किलो मिलने लगा है. वहीं, अरहर दाल की कीमत में 10 रुपये प्रति किलो की दर से वृद्धि हुई. फिलहाल यह 70 रुपये प्रति किलो बिक रही है. जबकि हरी मटर भी 80 रुपये प्रति किलो मिल रही है.
महंगाई बढ़ी
लगभग 25 दिनों में दाल में 20 रुपये प्रति किलो की आयी तेजी, चीनी 42 पर पहुंचा
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बारिश के कारण मंडियों में कम हो गयी है दाल की आमद
पिछले दिनों हुई ट्रकों की हड़ताल के कारण भी खाद्यान्नों के दामों पर असर पड़ रहा ह
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बारिश के कारण मंडियों में दाल की आमद कम हो गयी है. इस कारण सामान महंगे हो रहे हैं. पिछले दिनों हुई ट्रकों की हड़ताल के कारण भी खाद्यान्नों के दामों पर असर पड़ रहा है.
महेंद्र ठक्कर, खुदरा विक्रेता
खाद्यान्न 10 दिन पहले अब
राजमा 90 110
अरहर दाल 60 70
चना दाल 60 70
चना 50 60
बेसन 70 80
चना सत्तू 100 115
हरा मटर 70 80
सरसों तेल 95 100
सोयाबीन रिफाइंड तेल 85 90
वनस्पति घी 80 90
चीनी 40 42
मैदा 24 28
सूजी 24 28
आटा 24 26
पोस्ता 450 600
छोटी इलाइची 1400 1600
नोट : खाद्यान्नों की कीमत रुपये प्रति किलो में और तेल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है. विभिन्न खाद्यान्नों की कीमतें ब्रांड के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती हैं.
चीनी, मैदा, सूजी, बेसन और सत्तू पर भी महंगाई की मार
यही हाल बेसन और चना सत्तू समेत अन्य खाद्य सामग्रियों का भी है. फिलहाल बेसन 80 रुपये और चना सत्तू 115 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. महंगाई की मार से चीनी, मैदा और सूजी भी नहीं बचे हैं. जुलाई की शुरुआत में 36 रुपये प्रति किलो बिकने वाली चीनी की कीमत फिलहाल 42 रुपये प्रति किलो हो गयी है. मैदा और सूजी के दाम 24 रुपये से बढ़कर 28 रुपये प्रति किलो हो गये हैं. वहीं, आटे की कीमत 24 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 26 रुपये प्रति किलो हो गयी है.
तेल, रिफाइंड व वनस्पति घी में भी तेजी
सरसों तेल, रिफाइंड और वनस्पति घी में भी तेजी है. फिलहाल, सरसों तेल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि, सोयाबीन व रिफाइंड 90 रुपये प्रति लीटर और वनस्पति घी 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जरूरी चीजों के दाम बढ़ने से आमलोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें