रांची : दिव्यांग बच्ची के इलाज के लिए मांगी मदद
मुख्य सचिव से मिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, हर संभव मदद का दिया भरोसा रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को बताया कि पंडरा रांची की रहनेवाली दिव्यांग बच्ची गिन्नी पिछले 18 वर्षों से बेड पर […]
मुख्य सचिव से मिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, हर संभव मदद का दिया भरोसा
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को बताया कि पंडरा रांची की रहनेवाली दिव्यांग बच्ची गिन्नी पिछले 18 वर्षों से बेड पर है और सरकार की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है. गिन्नी के पिता गोपाल प्रसाद गुप्ता और उनकी पत्नी ने एक मात्र बेटी की इलाज में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया और आज बेबस होकर सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बेबस माता-पिता ने निराश होकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री को इच्छा मृत्यु की पेशकश भी की है.
गिन्नी के माता-पिता ने कहा है कि अब वे जीना नहीं चाहते हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि शत-प्रतिशत दिव्यांग हो चुकी बच्ची को पेंशन, लाल कार्ड, असहाय रोग का इलाज कराने और नगर निगम में रहने की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया. प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे से पास निर्गत करने एवं सरकार की योजनाओं की रोशनी उस घर तक पहुंचाने का आग्रह किया.
मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकारी नियमों के अनुसार बच्ची गिन्नी की हरसंभव सहायता करने की कोशिश की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, आलोक कुमार दुबे, डॉ राजेश गुप्ता, रवींद्र सिंह एवं डॉ तौसिफ शामिल थे.