हटिया : बिरसा चौक के पास ट्रक ने युवक को कुचला
हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक बाइपास रोड एचपी पेट्रोल पंप मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से तुपुदाना बगीचा टोली निवासी चुनु उरांव (35 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे की है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस घटनास्थल […]
हटिया : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक बाइपास रोड एचपी पेट्रोल पंप मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से तुपुदाना बगीचा टोली निवासी चुनु उरांव (35 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे की है.
इधर, घटना की सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी. मृतक की पत्नी सोरेना सोरेन ने पुलिस को बताया कि उसके पति चुनु उरांव स्कूटी (जेएच 05 एजी 5394) से से रांची से काम कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे मिक्सचर ट्रक (जेएच 01 सीटी 1472) के चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
ट्रक भुसुर स्थित अमीगो कंकरीट प्लांट से माल लेकर रांची की ओर जा रहा था. पुलिस ने मृतक की स्कूटी से 40 हजार रुपये नकद पाया है. पुलिस ने रुपये मृतक की पत्नी को सौंप दिया. मृतक की पत्नी सोरेना सोरेन के लिखित आवेदन पर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.