रांची : 10 लाख घरों तक जाने का लक्ष्य
रांची : आम आदमी पार्टी के झारखंड जोड़ो अभियान की शुरुआत बुधवार को एचइसी सेक्टर तीन स्थित सामुदायिक भवन में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से हुई. प्रदेश संयोजक जयशंकर चौधरी ने पार्टी का पर्चा जारी करते हुए बताया कि 2500 कार्यकर्ता दिल्ली में आम आदमी पार्टी के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी सहित विभिन्न […]
रांची : आम आदमी पार्टी के झारखंड जोड़ो अभियान की शुरुआत बुधवार को एचइसी सेक्टर तीन स्थित सामुदायिक भवन में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से हुई.
प्रदेश संयोजक जयशंकर चौधरी ने पार्टी का पर्चा जारी करते हुए बताया कि 2500 कार्यकर्ता दिल्ली में आम आदमी पार्टी के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में किये गये अभूतपूर्व कार्यों को लेकर पूरे राज्य में 10 लाख घरों तक पहुंच कर 20 लाख लोगों से मिलेंगे. पार्टी के लिए समर्थन जुटायेंगे.
इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में लगभग डेढ़ लाख नये कार्यकर्ता बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने झारखंड को लूट का केंद्र बना दिया है. विपक्ष पूरी तरह से डरा हुआ है एवं जनता पर सरकार द्वारा किये जा रहे अन्याय में भागीदार बन बैठा है.
आम आदमी पार्टी झारखंड में सबके हितों कि रक्षा करेगी एवं इनके झूठ, लूट, भ्रष्टाचार, संप्रदाय एवं नफरत की राजनीति को खत्म कर विकास की राजनीति करेगी. बैठक में राज्य समिति के प्रेम कुमार, पवन पांडे, परवेज शहजाद, यास्मीन लाल, कुणाल मिश्रा, विधानचंद्र राय समेत कई लोग उपस्थित थे.