रांची : पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद शव सौंपा, हरमू मुक्तिधाम में परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
दिल्ली से रांची पहुंचे मृतक सच्चिदानंद के भाई, पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद शव सौंपा रांची : कांके के अरसंडे में किराये के मकान में रहनेवाले सच्चिदानंद झा और उनके परिवार के छह अन्य सदस्यों का शव लेने दिल्ली से बुधवार को उनके भाई केएन झा रांची पहुंचे. वह परिवार के तीन अन्य रिश्तेदारों […]
दिल्ली से रांची पहुंचे मृतक सच्चिदानंद के भाई, पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद शव सौंपा
रांची : कांके के अरसंडे में किराये के मकान में रहनेवाले सच्चिदानंद झा और उनके परिवार के छह अन्य सदस्यों का शव लेने दिल्ली से बुधवार को उनके भाई केएन झा रांची पहुंचे. वह परिवार के तीन अन्य रिश्तेदारों के साथ रिम्स गये, जहां कांके थाना की पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद शव उन्हें सौंप दिया.
केएन झा ने रांची के हरमू मुक्तिधाम में ही शवों का अंतिम संस्कार करने की इच्छा जाहिर की. इस पर कांके थाना प्रभारी राजीव कुमार ने शव को मुक्तिधाम तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की. रिम्स पोस्टमार्टम रूम में केएन झा को परिवार के सदस्यों का अंतिम संस्कार करने में सहयोग करने के लिए मिथिला मंच के लोग भी पहुंचे थे. हरमू मुक्तिधाम में सच्चिदानंद झा, उनकी पत्नी गायत्री देवी, पुत्र दीपक झा, रूपेश झा और दीपक झा की पत्नी का अंतिम संस्कार एक साथ हुआ. वहीं दूसरी ओर दीपक झा के पुत्र जंगु और बेटी दृष्टि के शव को हरमू मुक्तिधाम के समीप ही दफन किया गया. अंतिम संस्कार की रस्म केएन झा ने निभायी.
अंतिम संस्कार में भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा सहित मिथिला मंच के अन्य लोग शामिल हुए.आर्थिक तंगी की जानकारी थी, गांव में रहने का अनुरोध किया, पर नहीं माने : रिम्स पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने के बाद केएन झा ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली मोदी नगर में रहते हैं. सच्चिदानंद झा के परिवार के साथ उनका कम ही संपर्क हो पाता था. सच्चिदानंद झा से उनकी अंतिम बात होली के दौरान हुई थी. केएन झा ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि सच्चिदानंद झा का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. इसलिए मैंने उनसे गांव में आकर रहने का अनुरोध किया था. लेकिन उन्होंने गांव में रहने से मना कर दिया था.
उनके हिस्से में गांव में कुछ जमीन भी थी, जिसे उन्होंने बेच दिया था. केएन झा ने यह भी बताया कि दीपक झा के पुत्र की बीमारी के इलाज में अधिक खर्च होने की वजह से परिवार और भी आर्थिक संकट में आ गया था. लेकिन सच्चिदानंद झा परिवार के किसी अन्य सदस्य से ज्यादा संपर्क में नहीं रहते थे. इसलिए किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि सच्चिदानंद झा का परिवार किस स्थिति में है.
बेटी की शादी के बारे में भी नहीं बताया था : केएन झा ने बताया कि सच्चिदानंद झा ने अपनी बेटी की शादी के बारे में भी परिवार के किसी सदस्य को जानकारी नहीं दी थी. तब उनसे केएन झा ने पूछा कि बेटी की शादी हो गयी.
उन्होंने बताया कि हां जल्दबाजी में कर दी गयी है. लेकिन बाद में केएन झा को सच्चिदानंद झा के जरिये ही यह पता चला कि उनकी बेटी ने अंतरजातीय विवाह कर लिया है. इसलिए परिवार का कोई सदस्य उसे मदद करना नहीं चाहता था. वह दूसरी जगह रहती है और परिवार के किसी सदस्य से संपर्क में नहीं है. बुधवार को भी कुछ लोगों ने उनकी बेटी के घर जाकर उससे संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन उसके ससुराल के सदस्यों ने बताया कि वह अपने पति के साथ कहीं बाहर गयी है.
पुलिस से मिल कर करेंगे घटना की जांच की मांग : हरमू मुक्तिधाम में केएन झा ने बताया कि वह मामले की गहराई से जांच के लिए पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे. उन्हें इस बिंदु पर आशंका है कि जब घटना हुई, तब कमरे का गेट बाहर से खुला था. कहा कि अगर दोनों भाइयों ने परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा ली, तब परिवार के अन्य सदस्य जरूर चीखे-चिल्लाये होंगे. लेकिन दूसरे किरायेदार ने किसी के चिल्लाने की आवाज क्यों नहीं सुनी.
पुलिस और मिथिला मंच के सहयोग से हुआ अंतिम संस्कार
यह घटना खानदान व पूरे परिवार के लिए बदनुमा दाग है : उमेश झा
कांके. कोलकाता से आये सच्चिदानंद झा के चचेरे भाई उमेश झा ने बताया कि घटना की सूचना हमें समाचार चैनलों के माध्यम से मिली. फिर हमने रिश्तेदारों को फोन कर घटना की हकीकत जानी. मैंने कांके पुलिस से संपर्क साधा. उसके बाद पुलिस के सहयोग से रिम्स पहुंचा. रिम्स में शवों को देखकर मेरा दिल दहल गया. आखिर ऐसी भी क्या परिस्थिति थी कि इनलोगों ने इतना बड़ा निर्णय ले लिया. यह घटना मेरे पूरे खानदान व परिवार के लिए एक काला बदनुमा दाग है.