15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 15 फुटबॉलर नेशनल कैंप में, बोले सीएम रघुवर दास- खूब मेहनत करें, राज्य का नाम रोशन करें

रांची : झारखंड फुटबॉल के लिए अच्छी खबर. पहला मौका है, जब राज्य के 15 युवा फुटबॉलरों का चयन नेशनल कैंप के लिए किया गया है. इन 15 फुटबॉलरों में पांच अंडर-19 के, जबकि 10 अंडर-15 के खिलाड़ी हैं. इस खबर पर सूबे के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने […]

रांची : झारखंड फुटबॉल के लिए अच्छी खबर. पहला मौका है, जब राज्य के 15 युवा फुटबॉलरों का चयन नेशनल कैंप के लिए किया गया है. इन 15 फुटबॉलरों में पांच अंडर-19 के, जबकि 10 अंडर-15 के खिलाड़ी हैं. इस खबर पर सूबे के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि नेशनल फुटबॉल कैंप में झारखण्ड से चुने गए 15 खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं…खूब मेहनत करें और देश का, राज्य का नाम रोशन करें…खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया…

यहां चर्चा कर दें कि अंडर-19 का कैंप गोवा में, जबकि अंडर-15 का कैंप कटक में लगेगा. दोनों कैंप पांच अगस्त से शुरू होंगे. अंडर-19 कैंप के लिए चयनित सभी फुटबॉलर सेल बोकारो के, जबकि अंडर-15 के लिए चयनित फुटबॉलर राज्य के अलग-अलग जिलों/क्लबों के हैं.

प्रतिभा खोज से हुआ चयन
सभी फुटबॉलरों का चयन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) की प्रतिभा खोज (स्काउटिंग ट्रायल) के तहत किया गया. यह स्काउटिंग ट्रायल जून में बोकारो और धनबाद में कराये गये थे. ट्रायल में एआइएफएफ के चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों का चयन किया. झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (जेएफए) के महासचिव गुलाम रब्बानी ने बताया कि एआइएफएफ की योजना फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन 2019, एएफसी अंडर-16/19/23 के अलावा एशियन गेम्स और ओलिंपिक के लिए टीम तैयार करना है. इसी के तहत एआइएफएफ का स्काउटिंग ट्रायल पूरे देश में चल रहा है. गुलाम रब्बानी ने कहा कि नेशनल कैंप के लिए झारखंड से एकसाथ 15 खिलाड़ियों का चयन होना फुटबॉलरों के लिए अच्छी खबर है. आनेवाले दिनों में यहां के फुटबॉलर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने सभी के चयन पर बधाई और शुभकामनाएं दी है.

इन फुटबॉलरों का हुआ चयन
अंडर-19 : प्रद्युम गुप्ता, बुद्धदेव उरांव, जादुनाथ सरदार, हिमांशु कुमार पांडेय, सतकाई किपगेेन (सभी सेल बोकारो). अंडर-15 : रतन हांसदा (रांची), जाबिर अख्तर, प्रीतम मुंडा, राजकिशोर महतो, शिव चरण कुमार महतो, राकेश कुमार भुइयां (सभी धनबाद), मो इमरान अंसारी (जामताड़ा), बिपता उरांव, अंकित टोप्पो (गुमला), निखिल बारला (खूंटी).

इन्होंने दी बधाई : सीएए के सचिव मो हलीमुद्दीन, आसिफ नईम, आशीष बोस, विजय किस्पोट्टा, आरके सेनापति, ओम प्रकाश ठाकुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें