रांचीः रांची नगर निगम के मेयर पद के उप चुनाव के लिए शनिवार को भी एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. विकास भवन में मेयर पद के निर्वाची पदाधिकारी रविशंकर वर्मा, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठे रहे. नामांकन का आज चौथा दिन था. इच्छुक प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने के लिए अब सिर्फ तीन (अर्थात दो, तीन व चार जून) दिन का समय बचा हुआ है.
इधर पांच लोगों नवीन प्रकाश लकड़ा, अमित कच्छप, अंतु तिर्की, दुर्गा उरांव व गणोश लोहरा ने नामांकन पत्र की खरीदारी की. उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 28 मई को मेयर पद के उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी. चार जून को तीन बजे तक नामांकन करने का अंतिम समय निर्धारित है.