रांची : विद्यार्थी हर कार्य पूरे आत्मविश्वास से करें
रांची : सीसीएल के विभागाध्यक्ष (फाइनेंस) संजय सिंह ने कहा कि कॉरपोरेट वर्ल्ड से जुड़ने के लिए अपने-आप को पूर्ण रूप से इस तरह तैयार कर लें, जिससे किसी भी परिस्थिति में चुनौतियों का सामना कर सकें. वह गुरुवार को आइएसएम रांची में होटल और बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स के नये सत्र के विद्यार्थियों के इंडक्शन […]
रांची : सीसीएल के विभागाध्यक्ष (फाइनेंस) संजय सिंह ने कहा कि कॉरपोरेट वर्ल्ड से जुड़ने के लिए अपने-आप को पूर्ण रूप से इस तरह तैयार कर लें, जिससे किसी भी परिस्थिति में चुनौतियों का सामना कर सकें. वह गुरुवार को आइएसएम रांची में होटल और बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स के नये सत्र के विद्यार्थियों के इंडक्शन कार्यक्रम (दूसरा दिन) को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कोई भी काम पूरे आत्मविश्वास के साथ निष्पादित करने का प्रयास करें. कोर्स में पढ़ाये जानेवाले विषयों को अच्छी तरह समझ कर उसे अपने व्यावहारिक कार्यों में लागू करना चाहिए. यह सुनिश्चित करें कि अंतिम परिणाम लाभप्रद हो, जिससे कि व्यक्तित्व विकास और कैरियर में निरंतर वृद्धि होती रहे.
महिला उद्यमी कल्पना पालित ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने संसाधन, समुचित प्रबंधन का ज्ञान तथा तरीका मालूम होना चाहिए. उन्हें संसाधन प्रबंधन, समय प्रबंधन के साथ उद्यमिता के गुणों को विकसित करने की आवश्यकता है. इसके लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही नीतियों व योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. इस अवसर पर के गिरी, डॉ सुशील कुमार, महेंद्र शुक्ला, डॉ संदीप कुमार और विश्वनाथ बिद भी उपस्थित थे.