Advertisement
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्लस टू स्तर पर शुरू होगी कॉमर्स की भी पढ़ाई
शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई विद्यालय शासी निकाय की बैठक, हुआ निर्णय विद्यालय को सीबीएसइ से संबद्धता के लिए बोर्ड को भेजा जायेगा प्रस्ताव पठन-पाठन शुरू करने के लिए विद्यालय में सृजित किये जायेंगे पद रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में प्लस टू स्तर पर अब कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होगी. यह निर्णय […]
शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई विद्यालय शासी निकाय की बैठक, हुआ निर्णय
विद्यालय को सीबीएसइ से संबद्धता के लिए बोर्ड को भेजा जायेगा प्रस्ताव
पठन-पाठन शुरू करने के लिए विद्यालय में सृजित किये जायेंगे पद
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में प्लस टू स्तर पर अब कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होगी. यह निर्णय गुरुवार को हुई विद्यालय की शासी निकाय की बैठक में लिया गया. निकाय की बैठक स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की मंत्री डॉ नीरा यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई की स्थिति की समीक्षा की गयी.
कॉमर्स की पढ़ाई के लिए विद्यालय में एकाउंट विषय के शिक्षक का पद सृजित किया जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया. विद्यालय में अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक पहले से हैं. प्लस टू स्तर पर विद्यालय में वर्तमान में विज्ञान व कला संकाय की पढ़ाई होती है.
बैठक में विद्यालय में नामांकन की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर भी ले जाने का निर्णय लिया गया. नेतरहाट विद्यालय को सीबीएसइ से संबद्धता दिलाने की प्रक्रिया पर भी विचार किया गया. बैठक में इस बात पर सहमति जतायी गयी कि विद्यालय को सीबीएसइ बोर्ड से संबद्धता दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाये. इसके लिए विद्यालय द्वारा पहले भी स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को प्रस्ताव सौंपा गया था. पूर्व में विद्यालय की कार्यकारिणी समिति ने अपने स्तर से संबद्धता का प्रस्ताव सीबीएसइ बोर्ड को भेजा था.
बोर्ड ने यह कहते हुए आवेदन लौटा दिया था कि इसमें राज्य सरकार का अनुमोदन प्राप्त नहीं है. इसके बाद विद्यालय की कार्यकारिणी समिति ने प्रस्ताव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेज दिया था. विभाग से सीबीएसइ को प्रस्ताव नहीं भेजा गया. बैठक में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह, विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सभापति डॉ केके नाग समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
जैक से संबद्ध है विद्यालय
नेतरहाट विद्यालय झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से संबद्ध है. विद्यालय में पठन-पाठन झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा प्रभावी पाठ्यक्रम के आधार पर होता है. परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जाती है.
बैठक में निर्णय लिया गया है कि विद्यालय को सीबीएसइ से मान्यता के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग जल्द प्रस्ताव बोर्ड को भेजेगा. प्रक्रिया पूरी होने पर अगले शैक्षणिक सत्र से विद्यालय में पठन-पाठन सीबीएसइ बोर्ड के पाठ्यक्रम के आधार पर शुरू किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement