11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सिंदरी खाद कारखाना के लिए केंद्र ने स्वीकृत किया 415 करोड़ का कर्ज

रांची : 2002 से बंद पड़े सिंदरी खान कारखाना को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने 415.77 करोड़ कर्ज देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. कारखाना 2020 तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कर्ज स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने […]

रांची : 2002 से बंद पड़े सिंदरी खान कारखाना को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने 415.77 करोड़ कर्ज देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. कारखाना 2020 तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कर्ज स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि केंद्रीय कैबिनेट ने सिंदरी फर्टिलाइजर यूनिट के लिए ब्याज मुक्त ऋण स्वीकृत किया है.
इसके लिए प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि आभार. प्रधानमंत्री ने बरसों से बंद पड़े सिंदरी कारखाने को पुनर्जीवित करने का वादा किया था. अब उन्होंने वादा पूरा करने की दिशा में अहम कदम उठाया है. मालूम हो कि मोदी सरकार ने वर्षों से बंद पड़ी बरौनी, सिंदरी और गोरखपुर फर्टिलाइजर यूनिट को फिर से क्रियान्वित करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण देने का फैसला किया है. इसके तहत 11 वर्षों के लिए 1257.82 करोड़ रुपये दिये जाने हैं.
25 मई को प्रधानमंत्री ने किया था उदघाटन
25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद में सिंदरी खान कारखाना का शिलान्यास किया था. 7000 करोड़ की लागत से कारखाना का निर्माण किया जा रहा है. सिंदरी में गैस आधारित खाद कारखाना लगाने का काम फ्रांस की कंपनी टेक निप को मिला है. इस कंपनी ने भारत में यह काम एलएंडटी को सौंपा है. दिसंबर 2020 तक कारखाना का निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. कंपनी में 400 लोगों को सीधे और 1600 लोगों को आउटसोर्स के जरिये नौकरी देने की बात कही गयी है. साथ ही पांच हजार और लोगों को अप्रत्यक्ष तरीके से नौकरी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें