विधायक जी, गांव में गाड़ी से नहीं पैदल चल कर दिखाइये

विधायक को जर्जर सड़क को लेकर देनी पड़ी सफाई इटकी : हिलाओं के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को मल्टी गांव पहुंचीं विधायक गंगोत्री कुजूर की एक जर्जर सड़क के कारण फजीहत हो गयी. जानकारी के अनुसार विधायक को आजीविका महिला ग्राम संगठन के मल्टी स्थित पंचायत सचिवालय में आवंटित कार्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 4:22 AM

विधायक को जर्जर सड़क को लेकर देनी पड़ी सफाई

इटकी : हिलाओं के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को मल्टी गांव पहुंचीं विधायक गंगोत्री कुजूर की एक जर्जर सड़क के कारण फजीहत हो गयी. जानकारी के अनुसार विधायक को आजीविका महिला ग्राम संगठन के मल्टी स्थित पंचायत सचिवालय में आवंटित कार्यालय के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था. विधायक के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही गांव के एक युवक ने रोष भरे शब्दों में इटकी से मल्टी गांव तक जर्जर सड़क का मामला उठा दिया. संभवत: शराब का सेवन किये उक्त युवक ने विधायक को यहां तक कह दिया कि आप चार चक्का गाड़ी में यहां तक आयी हैं, जरा गांव में पैदल चल कर तो दिखाइये.
कार्यक्रम के दौरान भी महिला संगठन की सदस्यों ने जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग कर डाली. इससे विधायक को सड़क को लेकर अपनी सफाई देनी पड़ी. उन्होंने बताया कि उक्त सड़क की मरम्मत को लेकर वे विधानसभा में मामला उठा चुकी हैं. उससे पूर्व मुख्यमंत्री से मिल कर सड़क मरम्मत की मांग कर चुकी हैं.
विधायक ने दावे के साथ कहा कि बरसात के बाद उक्त सड़क की मरम्मत कार्य आवश्यक रूप से शुरू हो जायेगा. कार्यक्रम में भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता भोगन सोरेन, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि पूनम देवी, सुषमा लकड़ा, नुरेशा खातून, बिकल महतो, तनवीर आलम, नंदलाल महतो, राजकुमार महतो, सोनी देवी सहित अन्य मौजूद थे. ज्ञात हो कि साहेबमोड़ से इटकी होते हुए चनगनी तक की जर्जर सड़क का मामला 10 वर्षों से लटका पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version