मेयर ने की बैठक, सफाई के लिए स्पेशल टास्कफोर्स बनाने को कहा
बीमारी फैलने के बाद जागा रांची नगर निगम रांची : हिंदपीढ़ी इलाके में डेंगु और चिकनगुनिया फैलने की खबर मिलने के बाद रांची नगर निगम के अधिकारी नींद से जागे हैं. शुक्रवार को मेयर आशा लकड़ा ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिया कि हिंदपीढ़ी समेत शहर के विभिन्न इलाके में सफाई […]
बीमारी फैलने के बाद जागा रांची नगर निगम
रांची : हिंदपीढ़ी इलाके में डेंगु और चिकनगुनिया फैलने की खबर मिलने के बाद रांची नगर निगम के अधिकारी नींद से जागे हैं. शुक्रवार को मेयर आशा लकड़ा ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिया कि हिंदपीढ़ी समेत शहर के विभिन्न इलाके में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जल्द से जल्द 250 सफाई कर्मचारी और लगाये जायें. साथ ही व्यवस्था को दुरुस्त करने और पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाये.
मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाईकर्मियों, घास काटने वाले कर्मचारियों और ट्रैक्टर चालकों को अलग-अलग रंग के सेफ्टी जैकेट दिये जायें. वहीं, सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली महिलाओं को ब्लू साड़ी दी जाये. मेयर ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि शहर के खराब डस्टबिन को रिप्लेस किये जायें. मेयर ने कहा कि आमलोग भी गंदगी फैलाने से परहेज नहीं कर रहे हैं. इसलिए सुपरवाइजरों को भी फाइन काटने का अधिकार दिया जाये. बैठक में उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी, स्टोर इंचार्ज ओंकार पांडेय आदि मौजूद थे.
गंदगी फैलानेवालों
पर भी होगी कार्रवाई
हिंदपीढ़ी समेत विभिन्न इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश
सुपरवाइजरों को मिलेगा गंदगी फैलाने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने का अधिकार
सफाई कर्मियों को नालियों में लगातार केमिकल का छिड़काव करने को कहा गया
हिंदपीढ़ी इलाके में चिकनगुनिया और डेंगू के मरीजों का मिलना चिंताजनक है. नगर निगम इस मामले को लेकर गंभीर है. हेल्थ अफसर को निर्देश दिया गया है कि वे इस क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलायें. चूंकि बारिश में फॉगिंग करना संभव नहीं है, इसलिए सभी नालियों में रेगुलर केमिकल का छिड़काव करने का भी आदेश दिया गया है, ताकि मक्खी-मच्छर और अन्य प्रकार के जीवाणु नहीं पनप सकें.
संजीव विजयवर्गीय,
डिप्टी मेयर, रांची नगर निगम
नारकीय हो चुकी है सफाई व्यवस्था
तसवीर हिंदपीढ़ी इलाके की है, जहां कचरे के ढेर पर आवारा पशु मंडरा रहे हैं. लगभग पूरे इलाके का यही हाल है. इस संबंध में हिंदपीढ़ी क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 की पार्षद नाजिया असलम और पूर्व पार्षद मो असलम ने कहा कि वार्ड में सफाई व्यवस्था की हालत नारकीय है. कचरे का उठाव नियमित नहीं होने के कारण इलाके में तेजी से मच्छर-मक्खी पनप रहे हैं. लेकिन, इसको लेकर न तो नगर निगम गंभीर है और न ही सफाई व्यवस्था संभाल रही रांची एमएसडब्ल्यू. श्रीमती असलम ने कहा कि डेंगू व चिकनगुनिया का मामला सामने आने के बाद हमने निगम से वार्ड के सभी नालियों में ब्लीचिंग पाउडर व केमिकल का छिड़काव करने का मांग की थी. लेकिन, नगर निगम के अधिकारियों ने हमारी मांगों को कभी गंभीरता से नहीं लिया.