संत गैब्रिएल एण्‍ड मोनिका स्‍कूल में भाषण व देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन

रांची : संत गैब्रिएल एण्‍ड मोनिका स्‍कूल, एदलहातू में इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिता एवं देशभक्ति (एकल एवं समूह) गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता में रेडिएंट हाउस विजयी रहा जबकि, एकल देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में यूलान हाउस और समूह देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में ब्‍लेज हाउस विजयी रहा. प्रतियोगिता में जज के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 5:33 PM

रांची : संत गैब्रिएल एण्‍ड मोनिका स्‍कूल, एदलहातू में इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिता एवं देशभक्ति (एकल एवं समूह) गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता में रेडिएंट हाउस विजयी रहा जबकि, एकल देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में यूलान हाउस और समूह देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में ब्‍लेज हाउस विजयी रहा.

प्रतियोगिता में जज के रूप में मौजूद प्राचार्या सुषमा केरकेट्टा ने कहा कि बच्‍चों के अंदर ढेर सारी प्रतिभाएं होती हैं. बच्‍चे अपने जीवन का बहुत अधिक समय स्‍कूल में शिक्षकों के बीच बिताते हैं. ऐसे में शिक्षकों का दायित्‍व बनता है कि वे बच्‍चों के अंदर छुपी प्रतिभा का निखारकर बाहर लाने का प्रयास करें. उन्‍होंने कहा कि इंटर हाउस प्रतियोगिता के माध्‍यम से बच्‍चे निडरता, स्‍पष्‍ट वाक पटुता, विषयों की गहराई समझना, सहयोगात्‍मक, परिश्रम, अनुशासन, जागरुकता, हौसला बुलंद रखना आदि सीखते हैं.

उपप्राचार्य साइम सार्की ने प्रतियोगिता के दौरान बच्‍चों का हौसला बढ़ाया. मिस डेजी मुस्‍कान ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संजय, अभिषेक, शिक्षिकाएं- संगीता, अर्चना, मनोरमा, दिव्‍या, रिंकू, पुष्‍पा, पूर्णिमा और दीदी जमुना एवं सुनीता की भूमिका सराहनीय रही.

Next Article

Exit mobile version