15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अधिक कोयले का उत्पादन किया सीसीएल ने

रांची : कोल इंडिया ने चालू वित्तीय वर्ष ( अप्रैल से जुलाई तक) में 177 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. पिछले साल इस अवधि में 155.53 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ था. यह पिछली साल की तुलना में करीब 14 फीसदी अधिक है. सीसीएल ने इस अवधि में करीब 14.94 मिलियन टन […]

रांची : कोल इंडिया ने चालू वित्तीय वर्ष ( अप्रैल से जुलाई तक) में 177 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. पिछले साल इस अवधि में 155.53 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ था. यह पिछली साल की तुलना में करीब 14 फीसदी अधिक है. सीसीएल ने इस अवधि में करीब 14.94 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है.
यह पिछले साल से करीब 12 फीसदी अधिक है. पिछले साल की तुलना में सबसे अच्छा उत्पादन इसीएल का है. इसीएल पिछले साल की तुलना में करीब 25 फीसदी अधिक उत्पादन कर रहा है. इसीएल ने जुलाई तक 14.09 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. पिछले साल इस अवधि में करीब 11.25 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया गया था
झारखंड की एक और कंपनी बीसीसीएल ने पिछले साल के करीब 13 फीसदी अधिक कोयले का उत्पादन किया है. कंपनी अब तक करीब 10 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर चुकी है. अब तक सबसे अधिक कोयले का उत्पादन 51.67 मिलियन टन किया है. एमसीएल ने अब तक 42.61 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें