रांची : ऑक्सीजन पार्क में शुल्क वसूली का तेज हुआ विरोध
रांची : मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में पार्किंग शुल्क वसूली काे लेकर विरोध तेज हो गया है. शनिवार को भी पार्क में आनेवाले खिलाड़ियों व रांची विवि के छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान जारी रखा. अभियान के संबंध में युवाओं ने कहा कि क्या नगर निगम का एकमात्र कार्य अब लोगों से टैक्स वसूल कर अपनी […]
रांची : मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में पार्किंग शुल्क वसूली काे लेकर विरोध तेज हो गया है. शनिवार को भी पार्क में आनेवाले खिलाड़ियों व रांची विवि के छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान जारी रखा. अभियान के संबंध में युवाओं ने कहा कि क्या नगर निगम का एकमात्र कार्य अब लोगों से टैक्स वसूल कर अपनी जेब भरने का रह गया है. युवाओं ने कहा कि रविवार को हमारा आंदोलन और तेज होगा. हम मेयर, डिप्टी मेयर व निगम के अधिकारियों से मांग करते हैं कि इस पार्क से पार्किंग शुल्क को खत्म किया जाये.