रांची : विकास धरातल पर उतार कर भाजपा ने बनायी 20 राज्यों में सरकार : जयंत सिन्हा

रांची : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि आज देश बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है. 30 वर्षों के बाद किसी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. किसी ने नहीं सोचा होगा कि चार साल में देश में इतना विकास होगा. सरकार उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 12:34 AM
रांची : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि आज देश बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है. 30 वर्षों के बाद किसी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. किसी ने नहीं सोचा होगा कि चार साल में देश में इतना विकास होगा.
सरकार उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा का वितरण कर रही है. रोड का जाल बिछ रहा है. 31 करोड़ लोगों को जन धन योजना के तहत जोड़ा गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर एवं शौचालय दिये जा रहे हैं. मोदी सरकार ने चार साल में निर्णायक और साहसिक कदम उठाये हैं. सरकार ने साफ नीयत, सही विकास, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का काम किया है.
विकास धरातल पर उतार कर हमने दिखाया है. इसी के कारण आज 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है. उन्होंने कहा भाजपा ने जनता का विश्वास व भरोसा जीता है. यह बात विपक्ष के नेताओं को गले नहीं उतर रही है. इस बार मोदी की सरकार बनी, तो देश आगे बढ़ेगा और विपक्ष बर्बाद हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version