रांची : नाबालिग को बच्चा खेलाने के लिए घर बुला किया दुष्कर्म, हुई गर्भवती

नाबालिग ने महिला थाने में कराया केस रांची : महिला थाना की पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिग से रेप और उसे गर्भवती करने के आरोप में गिरफ्तार विजय टोप्पो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. नाबालिग की शिकायत पर उसके खिलाफ 23 जुलाई को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आरोपी विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 1:03 AM
नाबालिग ने महिला थाने में कराया केस
रांची : महिला थाना की पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिग से रेप और उसे गर्भवती करने के आरोप में गिरफ्तार विजय टोप्पो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. नाबालिग की शिकायत पर उसके खिलाफ 23 जुलाई को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आरोपी विजय टोप्पो कांके थाना क्षेत्र के जयपुर का रहने वाला है. प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित नाबालिग भी कांके थाना क्षेत्र की रहनेवाली है.
प्राथमिकी में उसने आरोप लगाया था कि आरोपी विजय टोप्पो उसे बच्चा खेलाने के लिए घर बुलाया करता था. नाबालिग जब जनवरी 2018 में उसके घर बच्चों को खेलाने के लिए गयी, तब विजय टोप्पो ने अपने घर में उसके साथ रेप किया. घटना के दौरान विजय टोप्पो की पत्नी घर में सो रही थी.
इस घटना के बाद जब नाबालिग ने विजय टोप्पो के घर जाना छोड़ दिया, तब विजय ने नाबालिग को धमकी देकर अपने घर बुलाया. इसके बाद नाबालिग से दोबारा रेप किया. घटना के कुछ दिन बाद वह गर्भवती हो गयी. वर्तमान में पीड़ित नाबालिग छह माह की गर्भवती है. गर्भवती होने की जानकारी मिलने के बाद नाबालिग ने घटना की जानकारी बड़ी बहन को दी. जब नाबालिग की बहन ने विजय टोप्पो से पूछा कि तुमने मेरी बहन के साथ ऐसा क्यों किया. तब उसने नाबालिग की बहन के साथ गाली-गलौज की.
छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास मामले में एसआइटी का गठन
चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र के ओपा जंगल में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास और घटना का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के मामले को लेकर एसआइटी का गठन किया गया है.
खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह के नेतृत्व में गठित इस एसआइटी में इंस्पेक्टर अहमद अली, मांडर थाना प्रभारी सतीश कुमार गोराई, चान्हो थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह व अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह शामिल हैं. मामले में पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version