रांची : 16 को अमरनाथ यात्रा पर जायेंगे 300 कार्यकर्ता
रांची : बजरंग दल की ओर से राष्ट्र रक्षार्थ धार्मिक यात्रा के तहत 16 अगस्त को विभिन्न जिलों से आये 300 कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होंगे. इस यात्रा को लेकर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद की मासिक बैठक में विचार-विमर्श किया गया. बैठक में 12 से 19 […]
रांची : बजरंग दल की ओर से राष्ट्र रक्षार्थ धार्मिक यात्रा के तहत 16 अगस्त को विभिन्न जिलों से आये 300 कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होंगे. इस यात्रा को लेकर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद की मासिक बैठक में विचार-विमर्श किया गया. बैठक में 12 से 19 अगस्त तक सभी प्रखंड एवं जिला केंद्रों में अखंड भारत दिवस सप्ताह एवं दो से नौ सितंबर तक विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस समारोह सप्ताह आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
साथ ही पांच से 10 अगस्त तक जिला बैठक और 19 से 26 अगस्त तक प्रखंड कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्र संगठन मंत्री अकारप्पू केशव राजू ने कहा झारखंड में भी राष्ट्रीय नागरिकता पंजी बननी चाहिए एवं बांग्लादेशी रोहिंग्या मुस्लिम घुसपैठियों को प्रांत से निकालना चाहिए.
बैठक की अध्यक्षता प्रांत कार्य अध्यक्ष योगेंद्र नाथ सिन्हा ने की. मौके पर क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, ध्रुव देव तिवारी, देवी प्रसाद शुक्ला, डॉ वीरेंद्र साहू, मनोज पोद्दार, विजय पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे.