सिकिदिरी घाटी में बोकारो जा रही बस पलटी, तीन की मौत, 25 घायल

सिकिदिरी : रांची से बोकारो के बीच चलनेवाली सुमित बस शनिवार दोपहर सिकिदिरी घाटी में पलट गयी. तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 25 लोग घायल हाे गये. जानकारी के अनुसार बस बूटी मोड़ से बोकारो के लिए सवारी बैठा कर जा रही थी. घाटी में बस के गियर बॉक्स से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 1:24 AM
सिकिदिरी : रांची से बोकारो के बीच चलनेवाली सुमित बस शनिवार दोपहर सिकिदिरी घाटी में पलट गयी. तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 25 लोग घायल हाे गये.
जानकारी के अनुसार बस बूटी मोड़ से बोकारो के लिए सवारी बैठा कर जा रही थी. घाटी में बस के गियर बॉक्स से टूटने की अावाज आयी. उसी समय कंडक्टर ने ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. ड्राइवर छलांग लगाकर कूद गया व बस सड़क किनारे चट्टान से टकराकर पलट गयी.
मृतकों में बस का कंडक्टर सिकंदर (बांध गांव कटारा, बोकारो), मालती देवी (मगनपुर) व मनोज कुमार (बोकारो थर्मल) शामिल हैं. मनोज का शव दुर्घटनाग्रस्त बस में ही फंसा हुआ था, जिसे क्रेन आने के बाद निकाला जा सका. मनोज को फुटबॉल खिलाड़ी बताया जा रहा है. घटनास्थल रजरप्पा थाना अंतर्गत आता है.
घटना की सूचना मिलते ही सिकिदिरी पुलिस सबसे पहले पहुंची व घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा. घटनास्थल पर सिकिदिरी पुलिस, ओरमांझी पुलिस, गोला व रजरप्पा थाना के लोग भी पहुंचे थे. सिकंदर व मनोज का शव पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेजा गया, जबकि मालती देवी का शव रिम्स भेजा गया.
तेज गति के कारण चालक ने नियंत्रण खोया
कुछ घायलों को रिम्स व कुछ को गोला भेजा गया
मृतकों के नाम : मनोज कुमार (टीटीपीएस बोकारो), मालती देवी (गोविंदपुर निवासी) व सिकंदर यादव (बस कंडक्टर)

Next Article

Exit mobile version