RANCHI : एनएच-23 बना रही कंपनी के ठेकेदार ने मंदिर का पिलर तोड़ा, रोड जाम
रांची:राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 का निर्माण करने वाली कंपनी के ठेकेदार ने रांची में एक मंदिर का पिलर तोड़ दिया. इससे उस गांव के लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने एनएच-23 को जाम कर दिया. इसे भी पढ़ें : दुमका सेंट्रल जेल की महिला कक्षपाल ने कर ली आत्महत्या, रांची की रहने वाली थी शालू तिग्गा […]
रांची:राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 का निर्माण करने वाली कंपनी के ठेकेदार ने रांची में एक मंदिर का पिलर तोड़ दिया. इससे उस गांव के लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने एनएच-23 को जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें : दुमका सेंट्रल जेल की महिला कक्षपाल ने कर ली आत्महत्या, रांची की रहने वाली थी शालू तिग्गा
मामला राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र के प्रेमनगर का है. यहां एक शिव मंदिर सह महावीर मंदिर है. निर्माण सड़क निर्माण कार्य के दौरान कंपनी ने मंदिर का एक पिलर तोड़ दिया. ग्रामीणों की मांग है कि पिलर को फिर से बनाया जाये.
इसे भी पढ़ें : झारखंड और पश्चिम बंगाल का विवाद पीएमओ पहुंचा
इसी मांग के समर्थन में लोगों ने एनएच जाम कर दिया. हालांकि, स्थानीय समाजसेवी के समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए और एनएच-23 पर यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी.