रांची : युवा जदयू का राष्ट्रीय सम्मेलन दिसंबर में

रांची : युवा जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को नयी दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष दिसंबर माह में युवा जदयू का राष्ट्रीय सम्मेलन नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा. इसके लिए कार्यकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 8:34 AM
रांची : युवा जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को नयी दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष दिसंबर माह में युवा जदयू का राष्ट्रीय सम्मेलन नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा. इसके लिए कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जायें. पंचायत एवं बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने में जुटें.
युवा जदयू झारखंड अध्यक्ष डॉ पवन पांडेय ने आगामी चुनावों में युवाओं की विशेष भूमिका पर प्रकाश डाला एवं झारखंड में एक बूथ 20 यूथ का नारा दिया. सितंबर माह में देवघर में होने वाले युवा जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार को आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए आने की सहमति प्रदान की.
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी, राज्यसभा सांसद हरिवंश, बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, बिहार प्रदेश युवा जदयू के अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय सचिव अशफाक समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version