रांची़ : दैनिक वेतन भोगियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग
रांची़ : झारखंड राज्य सरकारी मोटरयान चालक संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजन लाल की अध्यक्षता में वन भवन परिसर में रविवार को हुई. सभी उपस्थित लोगों ने उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश की सराहना की. इसमें संविदा पर कार्यरत कर्मी, दैनिक वेतनभोगी एवं सरकारी विभागों में 10 वर्षों से लगातार सेवारत कर्मियों को नियमित […]
रांची़ : झारखंड राज्य सरकारी मोटरयान चालक संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजन लाल की अध्यक्षता में वन भवन परिसर में रविवार को हुई. सभी उपस्थित लोगों ने उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश की सराहना की.
इसमें संविदा पर कार्यरत कर्मी, दैनिक वेतनभोगी एवं सरकारी विभागों में 10 वर्षों से लगातार सेवारत कर्मियों को नियमित करने की बात कही गयी है. इसके लिए राज्य सरकार को चार माह का समय दिया गया है. झारखंड राज्य सरकारी मोटरयान चालक संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर 2018 को संविदा एवं दैनिक वेतन भोगियों को नियुक्ति पत्र दें.
इसमें वरीयता का ख्याल रखें. प्रदेश उपाध्यक्ष राजन लाल ने कहा कि उन्हें यह आशा व पूर्ण भरोसा है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेगी. बैठक में आलोक कुमार, गुड्डू कुमार, जितेंद्र पंडित, रमेश मुंडा, सतेंद्र कुमार, अभिषेक त्रिवेदी, सत्या नायक, मुकेश महतो, राजीव रंजन, दिनेश बड़ाइक आदि मौजूद थे.