रांची : निगम कार्यालय की सड़क के किनारे ही बनेगी पार्किंग

रांची : वाहन चालकों की मनमानी से त्रस्त रांची नगर निगम ने अपने भवन के सामने की सड़क को पार्किंग स्पेस के रूप में विकसित करने का फैसला किया है. यानी भविष्य में इस सड़क के किनारे खड़े होने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क लिया जायेगा. नगर निगम के इस प्रस्ताव को मार्गीय तकनीकी समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 8:38 AM
रांची : वाहन चालकों की मनमानी से त्रस्त रांची नगर निगम ने अपने भवन के सामने की सड़क को पार्किंग स्पेस के रूप में विकसित करने का फैसला किया है. यानी भविष्य में इस सड़क के किनारे खड़े होने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क लिया जायेगा. नगर निगम के इस प्रस्ताव को मार्गीय तकनीकी समिति ने मंजूरी दे दी है. जब तक इन सड़कों का टेंडर नहीं हो जाता है, तब तक नगर निगम ही यहां पार्किंग शुल्क वसूल करेगा.
समाहरणालय, कमिश्नर कार्यालय, रजिस्ट्री कार्यालय और रांची नगर निगम में किसी भी काम के लिए आनेवाले लोग अमूमन नगर निगम कार्यालय के सामने वाली सड़क के किनारे अपना वाहन खड़ा कर देते हैं.
इसके बाद ये लोग घंटों नदारद रहते हैं. इसके अलावा धुर्वा से लेकर कचहरी तक चलनेवाले ऑटो चालक भी अपने ऑटो को इसी जगह पर लाकर खड़े कर देते थे. इससे इस सड़क पर हरदम जाम की स्थिति बनी हुई रहती थी. इस जाम के समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम ने यह कदम उठाया है.

Next Article

Exit mobile version