13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बर्खास्त जवानों ने डीजीपी को पत्र सौंपा, जांच की मांग

बर्खास्तगी के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी रांची : जैप के बर्खास्त जवानों ने डीजीपी डीके पांडेय को पत्र सौंप कर जांच की गुहार लगायी है. डीजीपी को दिये आवेदन में बर्खास्त जवानों ने कहा है कि दस किलोमीटर की कठिन दौड़ व शारीरिक के साथ लिखित परीक्षा पास करने के बाद उनकी तीन बार […]

बर्खास्तगी के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी
रांची : जैप के बर्खास्त जवानों ने डीजीपी डीके पांडेय को पत्र सौंप कर जांच की गुहार लगायी है. डीजीपी को दिये आवेदन में बर्खास्त जवानों ने कहा है कि दस किलोमीटर की कठिन दौड़ व शारीरिक के साथ लिखित परीक्षा पास करने के बाद उनकी तीन बार मेडिकल जांच हुई थी.
इसके बाद उन्हें नौकरी मिली. लेकिन एपेक्स मेडिकल बोर्ड की जांच के आधार पर उन सबको नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. इसलिए इस बोर्ड के इतर फिर से अलग जांच टीम गठित कर उनकी जांच करायी जाये.
उल्लेखनीय है कि धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग के जैप के 34 जवानों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. बर्खास्त जवानों को 13 माह तक कड़ी ड्यूटी के बाद नौकरी से निकाला गया. वर्ष 2015 में कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा पास कर जवान प्रशिक्षण के बाद ड्यूटी कर रहे थे. हाइकोर्ट के आदेश पर गठित एपेक्स मेडिकल बोर्ड ने उपरोक्त जवानों को शारीरिक जांच में अनफिट करार दिया था.
जिसके बाद विभाग ने सभी को बर्खास्त कर दिया. बर्खास्त जवान अब सरकार के खिलाफ न्यायालय की शरण में जाने की तैयारी में हैं. सभी जवानों को 24 जुलाई से बर्खास्त करने का आदेश विभाग से जारी हुआ था. इनमें जैप के 24, धनबाद के दो, बोकारो का एक, रामगढ़ का दो और हजारीबाग जिला बल का पांच जवान शामिल था.
क्या है मामला
कर्मचारी चयन आयोग ने 2015 में परीक्षा ली थी. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच हुई थी, जो अभ्यर्थी सभी परीक्षा में सफल हुए थे, उनकी ज्वाइनिंग करायी गयी थी.
इसके बाद कुछ अभ्यर्थी जो मेडिकल जांच में फिट थे, उन्हें अनफिट कर दिया गया था. वह गड़बड़ी की शिकायत लेकर हाइकोर्ट गये. कोर्ट के आदेश पर एपेक्स मेडिकल बोर्ड का गठन हुआ और फिर से सभी बहाल जवानों की मेडिकल जांच करायी गयी. इसमें 34 जवानों को मेडिकल बोर्ड ने अनफिट कर दिया. इसके बाद विभाग ने सभी को बर्खास्त कर दिया था.
ये जवान हुए थे बर्खास्त
धनबाद के पवन राय, जगन्नाथ मोदी, जैप टू के पंकज, शशिकांत बोपाई, असलम अंसारी, दीपक, राकेश महतो, दीपक राणा, संजय, राजकुमार, दिनकर, गंगेश्वर प्रधान, सुनील शर्मा, संतु राम, हलद्रिं उरांव, मिस्त्री किस्कू, अर्जुन हांसदा. जैप तीन के साहेब अली, मुकेश सिंह व अनिल तिर्की. जैप चार के प्रदीप रजक, सोमनाथ रजक, गोवर्धन बड़ाइक, देवेंद्र सोरेन. जैप पांच के शिव उरांव व अमित करमाली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें