रांची : पीजी कॉमर्स के 20 छात्रों की फिर से ली जायेगी परीक्षा

रांची : रांची विवि के पीजी कॉमर्स थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में 20 स्टूडेंट्स की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. जिस दिन इनकी परीक्षा होनी थी उसी दिन चार्टड एकाउंटेंट की परीक्षा थी. स्टूडेंट्स सीए की परीक्षा में शामिल हुए और इस कारण पीजी कॉमर्स की परीक्षा छूट गयी थी. अब इन स्टूडेंट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 5:46 AM
रांची : रांची विवि के पीजी कॉमर्स थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में 20 स्टूडेंट्स की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. जिस दिन इनकी परीक्षा होनी थी उसी दिन चार्टड एकाउंटेंट की परीक्षा थी.
स्टूडेंट्स सीए की परीक्षा में शामिल हुए और इस कारण पीजी कॉमर्स की परीक्षा छूट गयी थी. अब इन स्टूडेंट्स को फिर से परीक्षा आयोजित की जायेगी. सोमवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एग्जाम बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें पुनर्परीक्षा लेने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी.
बैठक में प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. अमर कुमार चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश कुमार, सोशल साइंस डीन डॉ आईके चौधरी, साइंस डीन डी भट्टाचार्य, ह्यूमिनिटी डीन डॉ सरस्वती मिश्र समेत अन्य सदस्य थे.

Next Article

Exit mobile version