रांची : राकेश रोशन को मिला बिजली वितरण के जीएम एचआर का प्रभार
रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम में उत्पादन निगम के अधीक्षण अभियंता(प्रोजेक्ट) राकेश रौशन को झारखंड बिजली वितरण निगम का डीजीएम (प्रशासन) के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्हें जीएम एचआर के कार्यों को देख-रेख करने की जिम्मेदारी भी दे गयी है. इससे संबंधित अधिसूचना झारखंड बिजली वितरण निगम के डीजीएम (एचआर) उमेश प्रसाद […]
रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम में उत्पादन निगम के अधीक्षण अभियंता(प्रोजेक्ट) राकेश रौशन को झारखंड बिजली वितरण निगम का डीजीएम (प्रशासन) के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.
उन्हें जीएम एचआर के कार्यों को देख-रेख करने की जिम्मेदारी भी दे गयी है. इससे संबंधित अधिसूचना झारखंड बिजली वितरण निगम के डीजीएम (एचआर) उमेश प्रसाद सिंह ने जारी कर दी है. गौरतलब है कि निवर्तमान जीएम एचआर राजीव रंजन अचानक छुट्टी पर चले गये हैं.
टीडीएस घोटाले में ऊर्जा विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा कार्मिक विभाग से कर दी है. इसके बाद से ही श्री रंजन आवेदन देकर छुट्टी पर चले गये. हालांकि उनकी छुट्टी किसी से मंजूर भी नहीं हुई. वह कब तक छुट्टी पर रहेंगे इसकी सूचना नहीं दी गयी. इसके बाद उनके कामकाज को देखने के लिए फिलहाल राकेश रौशन को प्रभार दिया गया है.