रांची : टीवीएनएल को कोयला मिला उत्पादन शुरू

रांची : टीवीएनएल की ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन को चार रैक कोयला मिला है. सोमवार को सुबह चार बजे यूनिट नंबर एक से उत्पादन आरंभ किया गया. दिन के 12 बजे कुछ तकनीकी खामी की वजह से प्लांट ट्रिप कर गया. हालांकि एक बजे के इसे दोबारा चालू किया गया. समाचार लिखे जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 5:57 AM
रांची : टीवीएनएल की ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन को चार रैक कोयला मिला है. सोमवार को सुबह चार बजे यूनिट नंबर एक से उत्पादन आरंभ किया गया. दिन के 12 बजे कुछ तकनीकी खामी की वजह से प्लांट ट्रिप कर गया. हालांकि एक बजे के इसे दोबारा चालू किया गया.
समाचार लिखे जाने तक पावर स्टेशन से 155 मेगावाट उत्पादन हो रहा था. प्रबंधन की ओर से बताया गया कि अभी पर्याप्त कोयला नहीं है. चार रैक से केवल दो से तीन दिन ही पावर प्लांट चल सकता है. कहा गया कि मंगलवार तक एक रैक कोयला और मिल जायेगा. फिलहाल कोयले की कमी की वजह से यूनिट नंबर दो बंद ही रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version