14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइडी करेगी धनबाद कोयला तस्करी मामले की जांच

मामले को गंभीर बताते हुए सचिव ने एसीबी से जांच कराने की अनुशंसा की है रांची : धनबाद कोयलातस्करी मामले की जांच सीआइडी करेगी. जांच टीम का नेतृत्व एसपी वाईएस रमेश कर सकते हैं. कोयला तस्करी पर प्रभात खबर में छह और 19 जुलाई को खबर प्रकाशित होने के बाद गृह विभाग के प्रधान सचिव […]

मामले को गंभीर बताते हुए सचिव ने एसीबी से जांच कराने की अनुशंसा की है
रांची : धनबाद कोयलातस्करी मामले की जांच सीआइडी करेगी. जांच टीम का नेतृत्व एसपी वाईएस रमेश कर सकते हैं. कोयला तस्करी पर प्रभात खबर में छह और 19 जुलाई को खबर प्रकाशित होने के बाद गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने डीजीपी डीके पांडेय से रिपोर्ट तलब की थी. इसमें उनसे शीघ्र जांच रिपोर्ट सरकार को देने और दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने को कहा गया था. इसके बाद डीजीपी ने सीआइडी एडीजी को पत्र भेज रिपोर्ट तलब की थी.
जानकारी के मुताबिक, जांच के लिए बनीं टीम का नेतृत्व सीआइडी एसपी वाईएस रमेश कर सकते हैं. एक-दो दिनों में इस संबंध में विभागीय आदेश जारी हो सकता है. इसका प्रस्ताव एडीजी को भेजा गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर एडीजी अजय कुमार सिंह ने कहा कि फाइल देखने के बाद ही वे कुछ कह सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि धनबाद जिले में करोड़ोंं रुपये के कोयला तस्करी मेंकई सफेदपोश भी शामिल हैं. इनमें नेता, उनके रिश्तेदार, समर्थक, कोयला माफिया और अफसर की भी संलिप्तता है. झरिया, केंदुआ, बाघमारा से लेकर बरबड्डा, गोविंदपुर और निरसा तक कोयला तस्करों का जाल फैला है. इसमें बीसीसीएल के भी कई अफसरों की भी सहभागिता रहती है.
बाघमारा कोयलांचल, गजलीटांड़, मुराईडीह, सोनारडीह, तेतुलमारी, शताब्दी परियोजना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा अवैध कारोबार की खबरें सामने आती रही है. एक नंबर के पेपर पर प्रतिदिन 50-60 हाइवा कोयला लोड होकर निकलता है. लेकिन पेपर जिस जगह का होता है, कोयला वहां नहीं जाकर सीधे दुगड़ा (पुरुलिया, पश्चिम बंगाल) सहित अन्य स्थानों पर ले जाया जाता है. एक ही पेपर का इस्तेमाल एक से ज्यादा बार होता है. बरबड्डा, कुसुंडा, तेतुलमारी, गोधर, गोंदूडीह, कतरास स्थित बीसीसीएल की खनन परियोजनाओं से चोरी का कोयला साइकिलों, स्कूटरों, सवारी गाड़ी, टेंपो से ढुलाई की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें