आइसीसीआइ का नेशनल कॉन्क्लेव नयी दिल्ली में 11 को
रांची़ : इंटीग्रेटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आइसीसीआइ) के तत्वावधान में 11 अगस्त को नयी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के मल्टी परपस हॉल में नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है. आइसीसीआइ के सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में हायर एजुकेशन की दिशा व दशा पर विस्तार से चर्चा […]
रांची़ : इंटीग्रेटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आइसीसीआइ) के तत्वावधान में 11 अगस्त को नयी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के मल्टी परपस हॉल में नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है.
आइसीसीआइ के सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में हायर एजुकेशन की दिशा व दशा पर विस्तार से चर्चा होगी. मुख्य वक्ता के रूप में सांसद राम कुमार शर्मा और सांसद जय प्रकाश यादव उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में एआइसीटीइ के मेंबर सेक्रेटरी एपी मित्तल, एकेएस यूनिवर्सिटी के चांसलर अनंत सोनी, संस्कृत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अजय राणा, एनडीआइएम के चेयरमैन वीएम बंसल, हिमालयन यूनिवर्सिटी व सीइजीआर के प्रेसिडेंट एनके सिन्हा, न्यू वन इंडिया के मैनेजिंग एडिटर असीत कुणाल, वोल्टास के सीओओ और आइसीसीआइ के वाइस प्रेसिंडेट सलील कपूर आदि भी सम्मिलित होंगे.