10 तक चीनी का मूल्य जमा कराने का निर्देश

रांची : खाद्य निगम के गोदामों में चीनी के भंडारण होने के बावजूद जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा शत प्रतिशत चीनी का उठाव नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर खाद्य निगम ने चिंता जताते हुए सभी विपणन पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवंटित चीनी के अनुरूप सारे डीलरों से चीनी का मूल्य 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2018 9:32 AM
रांची : खाद्य निगम के गोदामों में चीनी के भंडारण होने के बावजूद जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा शत प्रतिशत चीनी का उठाव नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर खाद्य निगम ने चिंता जताते हुए सभी विपणन पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवंटित चीनी के अनुरूप सारे डीलरों से चीनी का मूल्य 10 अगस्त तक जमा कराने का निर्देश दिया है.
निगम का कहना है कि राशि जमा नहीं होने के कारण चीनी की बर्बादी होती है तो इसके जिम्मेदार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी होंगे. साथ ही सभी डोर स्टेप डिलिवरी परिवहन अभिकर्ता को भी चीनी उठाव का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सहायक प्रबंधकों से वैसे डोर स्टेप डिलिवरी करने वालों की सूची भी मांगी गयी है जो चीनी उठाव में रुचि नहीं ले रहे हैं. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
15 अगस्त तक होना है खाद्यान का उठाव : भारतीय खाद्य निगम से आवंटित खाद्यान के उठाव के लिए 15 अगस्त तक का समय विस्तार किया गया है.अब तक आवंटित खाद्यान्न का 65 प्रतिशत का ही उठाव हो सका है.

Next Article

Exit mobile version