हज यात्रियों को किट दिया गया
रांची. मदरसा जामिया कडरू स्थित अस्थायी हज हाउस में मंगलवार को मरहबा ह्यूमन सोसाइटी की अोर से आजमीने हज को हज किट दिया गया. जिसमें एक बैग, एक सात दाने की तस्बीह, तैमुम के लिए मिट्टी और पानी की एक बोतल शामिल है.
राजस्व पर्षद विभाग के सचिव अबु इमरान ने आजमीने हज को किट दिया. इस अवसर पर मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के सरपरस्त डॉ असलम परवेज, सचिव नेहाल अहमद, अंजुमन इस्लामियां रांची के नायब सदर मंजर इमाम, खिदमत के औरंगजेब खान, आमया के एस अली, वारिस कुरैशी, नैय्यर शहाबी, शमीम, जमील, नजमुल आरफीन सहित अन्य उपस्थित थे.