रातू : महिलाओं के विकास से ही परिवार आत्मनिर्भर बनेगा

रातू : आधुनिक समय में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है. महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो परिवार व समाज का विकास होगा. उक्त बातें बुधवार को पाली में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि समाजसेवी लाल धर्मराज नाथ शाहदेव उर्फ पिंकू लाल ने कही. उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रत्येक गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 4:49 AM
रातू : आधुनिक समय में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है. महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो परिवार व समाज का विकास होगा. उक्त बातें बुधवार को पाली में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि समाजसेवी लाल धर्मराज नाथ शाहदेव उर्फ पिंकू लाल ने कही.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रत्येक गांव में प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा. पाली मुखिया शकुंतला देवी ने कहा कि आज कोई नेता या विधायक महिलाओं के विकास के लिए कुछ नहीं कर रहा है. ऐसे में समाजसेवी पिंकु लाल हम महिलाओं के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. उनके कार्यों को ग्रामीण नहीं भुला सकते.
इसके उपरांत श्री लाल ने 501 महिलाओं व बुर्जुगों के बीच साड़ी, धोती व लुंगी का वितरण किया. मौके पर हाजी अहमद, मुस्ताक अंसारी, नौशाद आलम, आफताब आलम, रिजवान अंसारी, सबीजान अंसारी, महफूज अंसारी, आसीफ अंसारी, समरूल अंसारी, अब्बास अंसारी, इम्तियाज अंसारी सहित अन्य महिला व पुरुष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version