रांची़ : मिल्क बूथ गड़बड़ी में कार्रवाई का आदेश

रांची़ : मिल्क बूथ वितरण गड़बड़ी मामले में विभागीय मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने आरोपी अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. विभागीय जांच के बाद इस मामले में पूर्व निदेशक आलोक कुमार पांडेय, अरुण कुमार पांडेय, विजय श्रीवास्तव और एमपी सिंह को दोषी पाया गया था. इन अधिकारियों ने तत्कालीन पशुपालन मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 4:51 AM
रांची़ : मिल्क बूथ वितरण गड़बड़ी मामले में विभागीय मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने आरोपी अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. विभागीय जांच के बाद इस मामले में पूर्व निदेशक आलोक कुमार पांडेय, अरुण कुमार पांडेय, विजय श्रीवास्तव और एमपी सिंह को दोषी पाया गया था. इन अधिकारियों ने तत्कालीन पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक के समय धनबाद में मिल्क बूथ आवंटन में गड़बड़ी की थी.
क्या था मामला : 2013-14 में सरकार ने 50 पोर्टेबल मिल्क बूथ बनाने का निर्णय लिया था. इसके तहत रांची, बोकारो, जमशेदपुर में 10-10 तथा धनबाद, देवघर, रामगढ़ और कोडरमा में पांच-पांच मिल्क बूथ का निर्माण करना था.
इसके लिए कुल 2.40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. इसके विरुद्ध 1.66 करोड़ रुपये की निकासी भी कर ली गयी थी. जिस वित्तीय वर्ष में पैसा निकाला गया, उस वर्ष 70.61 लाख खर्च नहीं हो पाया था. इसे गव्य विकास विभाग के निदेशालय में रख लिया गया था.
जांच टीम ने पैसे को चालू खाते में रखे जाने को लेकर वित्त विभाग के नियम का उल्लंघन माना था. पैसा खर्च नहीं होने पर अगले वित्तीय वर्ष में पूर्व में तय लक्ष्य में बदलाव कर दिया गया था. पूर्व में स्वीकृत जिलावार मिल्क बूथों की संख्या अन्य जिलों से काट कर 20 कर दी गयी थी. बोकारो, देवघर व रामगढ़ से पांच-पांच इकाई ले ली गयी थी.

Next Article

Exit mobile version