रांची : विरोध को दबाने की हो रही कोशिश: योगेंद्र

रांची : नवगठित राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया ने मांग की है कि खूंटी मामले में झारखंड में बीस नागरिकों पर दर्ज किये गये देशद्रोह के मुकदमे को अविलंब वापस लिया जाये़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने सरकार की इस कार्रवाई की भर्त्सना करते हुए कहा कि राज्य की पुलिस असंवैधानिक ढंग से काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 4:52 AM
रांची : नवगठित राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया ने मांग की है कि खूंटी मामले में झारखंड में बीस नागरिकों पर दर्ज किये गये देशद्रोह के मुकदमे को अविलंब वापस लिया जाये़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने सरकार की इस कार्रवाई की भर्त्सना करते हुए कहा कि राज्य की पुलिस असंवैधानिक ढंग से काम कर रही है़
नागरिकों पर संविधान की गलत व्याख्या का आरोप लगा रही है़ साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की अवहेलना करते हुए उलटे नागरिकों पर ही देशद्रोह का आरोप मढ़ रही है़ भारतीय लोकतंत्र और संविधान के हर रक्षक और जिम्मेदार नागरिकों को झारखंड सरकार के इस पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ मजबूती से आवाज उठानी होगी़ श्री यादव ने कहा कि नागरिक अधिकारों की बात हो या मीडिया के स्वतंत्रता की, सब पर लगाम लगाने की अलोकतांत्रिक कोशिश हाे रही है़
सत्ताधारी पार्टी, उनके शीर्ष नेता या नीति की आलोचना भर से सरकार तिलमिला जा रही है और विरोधी स्वरों को हर हथकंडे का प्रयोग करके दबाया जा रहा है़ श्री यादव ने कहा है कि लोकतंत्र और संविधान के ख़िलाफ़ उठाये गये ऐसे हर कदम या दमन की कार्रवाई के खिलाफ स्वराज इंडिया मजबूती से खड़ा है़
उल्लेखनीय है कि खूंटी थाने में लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए विनोद कुमार, समाजसेवी फादर स्टेन स्वामी समेत बीस पत्थलगड़ी समर्थक नागरिकों पर आइटी एक्ट की धारा 66 एफ का हवाला देकर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है़ जिन पर एफआइआर किया गया है, वो सब अलग अलग पेशे से जुड़े हुए है़ं

Next Article

Exit mobile version