Advertisement
रांची : कोल इंडिया अफसरों को मिलेगा पुनरीक्षित वेतन
रांची : राष्ट्रपति से अनुमोदन होने के बाद कोल इंडिया के अधिकारियों को पुनरीक्षित वेतनमान देने का आदेश बुधवार को जारी हो गया. कोल इंडिया के अधिकारियों को अब तीसरी वेतन अनुशंसा कमेटी की रिपोर्ट के अाधार पर वेतन दिया जायेगा. अधिकारियों को यह लाभ एक जनवरी 2017 से मिलेगा. अधिकारियों का वेतन पुनरीक्षण 10 […]
रांची : राष्ट्रपति से अनुमोदन होने के बाद कोल इंडिया के अधिकारियों को पुनरीक्षित वेतनमान देने का आदेश बुधवार को जारी हो गया.
कोल इंडिया के अधिकारियों को अब तीसरी वेतन अनुशंसा कमेटी की रिपोर्ट के अाधार पर वेतन दिया जायेगा. अधिकारियों को यह लाभ एक जनवरी 2017 से मिलेगा. अधिकारियों का वेतन पुनरीक्षण 10 वर्षों के बाद होता है.
वेतन की गणना एक जनवरी 2017 को शत प्रतिशत डीए न्यूट्रलाइजेशन से होगी. एक जुलाई 2018 को अधिकारियों को 3.8 फीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान होगा. इससे कोल इंडिया के करीब 18 हजार अधिकारियों को लाभ मिलेगा. झारखंड में सीसीएल, बीसीसीएल, इसीएल और सीएमपीडीआइ के अधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा. सीसीएल में 2428, बीसीसीएल में 2137 तथा सीएमपीडीअाइ में 947 अधिकारी हैं. इसीएल की कुछ खदानें झारखंड में भी हैं.
लिहाजा उसके अधिकारी को भी लाभ मिलेगा. पुनरीक्षित वेतनमान में सीएमडी का वेतनमान दो लाख रुपये बेसिक हो जायेगा. इ-1 रैंक के अधिकारी (ट्रेनी) को 40 हजार रुपये बेसिक दिया जायेगा. अधिकारियों को 16 फीसदी हाउस रेंट भी दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement