रांची़ : एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को दी जायेगी एलबेंडाजोल की दवा

रांची़ : देश भर के साथ झारखंड में भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत नौ अगस्त से होगी. स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने सूचना भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह बताया. उन्होंने कहा कि 10 से 17 अगस्त तक राज्य भर के एक से 19वर्षीय 1.38 करोड़ बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 4:54 AM
रांची़ : देश भर के साथ झारखंड में भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत नौ अगस्त से होगी. स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने सूचना भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह बताया.
उन्होंने कहा कि 10 से 17 अगस्त तक राज्य भर के एक से 19वर्षीय 1.38 करोड़ बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों, नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों, केंद्रीय विद्यालयों तथा तकनीकी संस्थाओं में बच्चों को कृमि मुक्त करने के लिए एक साथ यह कार्यक्रम चलाया जायेगा.
श्रीमती खरे ने चिकित्सकों की कमी आउटसोर्सिंग से दूर करने की बात कही है. हालांकि राज्य के 19 जिलों में कैंपस सलेक्शन के माध्यम से चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि रिम्स और एमजीएम के पीजी छात्रों को इसमें प्राथमिकता दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version