रांची : डॉक्टर से रंगदारी मांगनेवाले तीन गिरफ्तार

रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित डेटिंस्ट डॉ अहमद से तीन लाख रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस की टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मो शमीम, मो वसीम और तौफिक शामिल हैं. तीनों को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता ने स्पेशल टीम का गठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 4:56 AM
रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित डेटिंस्ट डॉ अहमद से तीन लाख रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस की टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मो शमीम, मो वसीम और तौफिक शामिल हैं. तीनों को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता ने स्पेशल टीम का गठन किया था.
गिरफ्तार अपराधियों में दो का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. आरोपी बेड़ो थाना क्षेत्र के रहनेवाले बताये जाते हैं. डॉ अहमद से सोनू
इमरोज के नाम पर तीन लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. बुधवार की शाम तक रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
घटना के बाद से डॉक्टर काफी घबराये हुए थे. जब घटना की जानकारी बुधवार की सुबह एसएसपी अनीश गुप्ता को मिली, तब उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने तत्काल सिटी एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. एसएसपी ने कुछ लोगों को डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर सादे लिबास में लगा रहा था. बुधवार की शाम जैसे ही एक अपराधी डॉ अहमद के पास रंगदारी लेने के लिए पहुंचा, पुलिस अलर्ट हो गयी.
जैसे ही पुलिस एक अपराधी को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी, अपराधी भागने लगे. इस पर पुलिस ने मेन रोड में फिल्मी स्टाइल में अपराधियों को दौड़ा कर पकड़ा, जबकि दो अपराधी वहां से भाग निकले. बाद में पुलिस ने पीछा कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अपराधियों ने बचने के लिए पुलिस से उलझने का प्रयास भी किया.

Next Article

Exit mobile version