23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली आपूर्ति बाधित, उपभोक्ता परेशान

रांचीः कुसई सब-स्टेशन में बीती रात लगभग 11.30 बजे आग लगने से 11 केवी अनंतपुर, रेलवे व सचिवालय फीडर का ट्रांसफारमर जल गया था. आगलगी से रेडिएटर फट गया और ट्रांसफारमर का तेल बाहर निकल गया. इससे ट्रांसफारमर व रेडिएटर को काफी नुकसान हुआ. इस घटना से विभाग को करीब दो लाख रुपये से अधिक […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

रांचीः कुसई सब-स्टेशन में बीती रात लगभग 11.30 बजे आग लगने से 11 केवी अनंतपुर, रेलवे व सचिवालय फीडर का ट्रांसफारमर जल गया था. आगलगी से रेडिएटर फट गया और ट्रांसफारमर का तेल बाहर निकल गया. इससे ट्रांसफारमर व रेडिएटर को काफी नुकसान हुआ.

- Advertisement -

इस घटना से विभाग को करीब दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. वहीं उपभोक्ताओं को भी परेशानी उठानी पड़ी. रात लगभग 12.30 बजे अगिAशमन के कर्मियों ने केमिकल के सहारे आग पर काबू पाया. इसके बाद रात करीब दो बजे 33 केवी लाइन से बिजली की आपूर्ति बहाल की गयी. वहीं अनंतपुर रेलवे व सचिवालय फीड़र से रविवार को दिन के दस बजे बिजली की आपूर्ति बहाल की गयी. इस फीडर का लोड डोरंडा फीडर पर स्थानांतरित किया गया. इससे बाधित विद्युतापूर्ति हुई. अधिकारी ने कहा कि इस ट्रांसफारमर को टीआरडब्लू भेजा गया है.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें