22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, सीआइडी एसआइटी करेगी मामले की जांच

रांची : जमशेदपुर में नाबालिग के साथ एमजीएम के तत्कालीन थाना प्रभारी सहित अन्य द्वारा दुष्कर्म संबंधी आरोपों की जांच सीआइडी की एसआइटी करेगी. जांच टीम में जैप-10 की समादेष्टा संध्या रानी मेहता को भी शामिल किया गया है. इसके लिए इन्हें सीआइडी एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में डीजीपी डीके […]

रांची : जमशेदपुर में नाबालिग के साथ एमजीएम के तत्कालीन थाना प्रभारी सहित अन्य द्वारा दुष्कर्म संबंधी आरोपों की जांच सीआइडी की एसआइटी करेगी. जांच टीम में जैप-10 की समादेष्टा संध्या रानी मेहता को भी शामिल किया गया है.
इसके लिए इन्हें सीआइडी एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में डीजीपी डीके पांडेय के आदेश के बाद आइजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह ने पत्र जारी किया है. पत्र में सीआइडी एडीजी को जमशेदपुर के मानगो थाना कांड संख्या 13/2018 (18-01-2018) को तत्काल टेकओवर कर जांच करने को कहा गया है.
इस जांच में जैप-10 समादेष्टा संध्या रानी मेहता को शामिल किया गया है. इसके लिए इनको सीआइडी एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वे कांड के अनुसंधान व सुपरविजन में सीआइडी टीम को सहयोग करेंगी. आदेश में यह भी कहा गया है कि महिला उत्पीड़न से संबंधित सभी मामलों में संध्या रानी मेहता का उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया गया है.
क्या है मामला : जमशेदपुर के सहारा सिटी अपार्टमेंट में काम करनेवाली एक नाबालिग ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के संबंध में 31 जुलाई को जनसंवाद में मुख्यमंत्री रघुवर दास से न्याय दिलाने व सीबीआइ जांच कराने की गुहार लगायी थी.
उसने कहा था कि अगर न्याय नहीं मिला, तो आत्महत्या कर लूंगी. उसने एमजीएम के थाना प्रभारी समेत अन्य पर दुष्कर्म करने व वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.
इस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मामले की जांच सीआइडी से कराने की बात कही थी. साथ ही एक माह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश जवाबदेह अफसरों को दिया था. पीड़िता ने बताया था कि इंद्रपाल सैनी व अन्य ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
इसके बाद वीडियो बना कर वे ब्लैकमेल करते थे. उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया और उसे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया. अपने बयान में उसने थाना प्रभारी एमजीएम इमदाद अंसारी व डीएसपी अजय केरकेट्टा समेत कई लोगों पर आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस इन्हें बचा रही है.
जबकि जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा था कि मामले में अभियुक्त इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो, श्रीकांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है. पीड़िता के आरोप के आलोक में विस्तृत जांच की गयी है, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है.
आरोपी थाना प्रभारी का तबादला भी कर दिया गया है. इस पर पीड़िता ने कहा था कि थाना हाजत में उसके साथ दुष्कर्म किया गया. साकची के एक निजी क्लिनिक में उसका गर्भपात कराया गया. जांच में उसने लोगों की पहचान भी की. फिर भी पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें