हरिवंश के राज्यसभा के उपसभापति चुने जाने पर झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने दी बधाई

नयी दिल्ली : जदयू के राज्यसभा सदस्य हरिवंश को गुरुवार को उच्च सदन के उपसभापति पद के लिए चुना गया. उन्हें विपक्ष की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को मिले 105 मतों के मुकाबले 120 मत मिले. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति एम वैंकेया नायडू ने सदन पटल पर आवश्यक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 1:02 PM

नयी दिल्ली : जदयू के राज्यसभा सदस्य हरिवंश को गुरुवार को उच्च सदन के उपसभापति पद के लिए चुना गया. उन्हें विपक्ष की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को मिले 105 मतों के मुकाबले 120 मत मिले. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति एम वैंकेया नायडू ने सदन पटल पर आवश्यक दस्तावेज रखवाने के बाद उपसभापति पद की चुनाव प्रक्रिया शुरु करवायी. हरिवंश के पक्ष में 125 और हरिप्रसाद के पक्ष में 105 मत पड़े. मतदान में दो सदस्यों ने हिस्सा नहीं लिया. सदन में कुल 232 सदस्य मौजूद थे.

उपसभापति चुने जाने पर झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने हरिवंश को बधाई दी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिख-राज्यसभा के उप सभापति चुनाव में एनडीए की जीत हुई है. नव निर्वाचित उप सभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार,संपादक श्री हरिवंश जी को राज्यसभा उपसभापति चुनाव में विजयी होने पर बहुत-बहुत बधाई! उनके नेतृत्व कौशल का लाभ देश के उच्च सदन को मिलेगा और सार्थक चर्चाओं के माध्यम से यह सदन और भी जनोपयोगी बनेगा…

Next Article

Exit mobile version