रांची : सोनू की तलाश में पुलिस ने की हिंदपीढ़ी में छापेमारी
रांची : कुख्यात अपराधी व हाल ही में जमानत पर निकले सोनू इमरोज की तलाश में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहिनूर गली स्थित घर में हुई. छापेमारी करने खुद कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद और सदरडीएसपी दीपक पांडेय पहुंचे थे, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह भाग […]
रांची : कुख्यात अपराधी व हाल ही में जमानत पर निकले सोनू इमरोज की तलाश में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहिनूर गली स्थित घर में हुई. छापेमारी करने खुद कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद और सदरडीएसपी दीपक पांडेय पहुंचे थे, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह भाग निकला. उसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
रांची पुलिस को सूचना मिली थी कि कांके का रिक्की खान नामक युवक हथियार की तस्करी करता है. इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने कचहरी चौक से रिक्की को गिरफ्तार किया. उसने हथियार रखने की बात स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि उसने हथियार सोनू इमरोज को दे दिया था. सोनू इमरोज मेरा पुराना सहयोगी है.
इसके बाद पुलिस ने कोतवाली डीएसपी और सदर डीएसपी के नेतृत्व में सोनू इमरोज की तलाश में छापेमारी की, लेकिन पुलिस को वह घर में नहीं मिला. पुलिस उसके दूसरे ठिकाने के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. ज्ञात हो कि पूर्व में सोनू इमरोज द्वारा हथियार लेकर घूमने की बात सामने आ चुकी है.